लॉकडाउन में नहीं हुई एक भी चोरी तो व्यापारियों ने फूल बरसा कर किया पुलिस का स्वागत
दिल्ली की कश्मीरी गेट थाने के SHO सतीश कुमार अन्य पुलिसकर्मियों के साथ मार्केट का दौरा करने निकले. इसी दौरान व्यापारियों ने फूल बरसा कर और तालियां बजा कर उनका स्वागत किया.

नई दिल्लीः दिल्ली सरकार के आदेश के बाद बुधवार को दिल्ली की मोरी गेट मार्केट खुल गई. मार्केट खुलते ही एक बड़ी अच्छी तस्वीर सामने आई है. मार्केट के खुलने पर कश्मीरी गेट थाने के SHO सतीश कुमार अपने स्टाफ के साथ मार्केट का दौरा करने निकले थे. जैसे ही वो मार्केट में पहुंचे वहाँ के व्यापारियों ने फूल बरसा कर और तालियां बजा कर उनका स्वागत किया.
मोरी गेट मार्केट एसोसिएशन के प्रधान निरंजन पोद्दार ने बताया कि अचानक से लॉकडाउन हो जाने के कारण दुकान, गोदाम, उनके अंदर रखा हुआ माल, पैसा और जीवन भर की जमा पूँजी ऐसी ही छोड़ कर ये लोग अपने अपने घरों में आराम से रह रहे थे. लेकिन इन सब व्यापारियों को मार्केट के सुनसान होने पर दुकान में चोरी होनी की चिन्ता थी.
निरंजन का कहना की इस बारे में लोगों ने कश्मीरी गेट थाने के एसएचओ सतीश कुमार से बात की थी. जिसके बाद एसएचओ सतीश कुमार ने इन व्यापारियों को आश्वासन दिया था कि किसी का कोई भी नुकसान नहीं होने दिया जाएगा.
मंगलवार को जब इन लोगों ने अपनी दुकानें खोली तो देखा कि जो सामान जैसा था वो वैसा का वैसा ही रखा है यानी किसी भी दुकान में कोई भी चोरी की वारदात नहीं हुई. ये देखकर सभी व्यापारी खुश हुए. इतना ही नहीं व्यापारियों का ये भी कहना था कि मार्केट के आसपास दुकानों के जो कर्मचारी रुके हुए थे पुलिस ने उन लोगों की भी पूरी मदद की है. किसी को भी किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होने दी.
दिल्ली पुलिस का यह दोस्ताना रूप देखकर सभी व्यापारी खुश हुए और उन्होंने पुलिस का स्वागत करना चाहा यही वजह है कि जैसे ही कश्मीरी गेट थाने के एसएचओ सतीश कुमार अपने स्टाफ के साथ मार्केट में पहुंचे तो उनका भव्य स्वागत और सम्मान किया गया. आपको बता दें कि मोरी गेट मार्केट में कृषि और ट्रेक्टर पार्ट्स की एक बड़ी मार्केट है.
यह भी पढ़ेंः
Amphan Cyclone: आज शाम तक बंगाल से टकराएगा उम्पुन, 180 किमी/घंटा तक होगी रफ्तार
ईद के मौके पर मस्जिद खोलने की मांग पर इलाहाबाद हाईकोर्ट का दखल देने से इंकारट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

