CAG की रिपोर्ट में खुलासा, ‘स्वच्छ भारत मिशन’ के तहत दिल्ली में नहीं बना एक भी शौचालय
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कैग रिपोर्ट में उजागर भ्रष्टाचार, अनियमितताओं के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी है.
नई दिल्ली: नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (सीएजी) की रिपोर्ट में हो रहे लगातार खुलासों से दिल्ली में अरविंद केजरीवाल सरकार की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. सीएजी की एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि साल 2014 के बाद स्वच्छ भारत मिशन के तहत दिल्ली में एक भी शौचालय का निर्माण नहीं किया गया है. जबकि इस उद्देश्य के लिए निर्धारित 40.31 करोड़ रुपए का कोष बेकार पड़ा है.
नहीं किया गया पैसे का इस्तेमाल
रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली के तीनों नगर निगम, दिल्ली शहर आश्रय सुधार बोर्ड (डीयूएसआईबी) समेत कार्यान्वयन एजेंसियों को राज्य का हिस्सा 10.08 करोड़ रुपये सहित 40.31 करोड़ रुपये प्राप्त हुए, लेकिन मार्च 2017 तक इस पैसे का इस्तेमाल नहीं किया गया.
दिल्ली में राशन घोटाला: CAG की रिपोर्ट से खुलासा, स्कूटर-बाईक और तिपहिया वाहन से हुई राशन सप्लाई
घरेलू शौचालयों की जरूरत का आकलन नहीं कर पाई एनडीएमसी, एसडीएमसी और डीसीबी
इतना ही नहीं एनडीएमसी, एसडीएमसी और डीसीबी घरेलू शौचालयों की जरूरत का आकलन नहीं कर पाई, लेकिन घरेलू शौचालयों के निर्माण के लिए उन्हें 16.92 करोड़ रुपये जारी किए गए. रिपोर्ट के मुताबिक, डीयूएसआईबी को जनवरी 2016 तक 6.86 करोड़ रुपये मिले जिसमें राज्य का 1.71 करोड़ रुपए का हिस्सा भी शामिल था, जबकि उसे 41.49 करोड़ रुपये की जरूरत थी.
केजरीवाल ने दी कार्रवाई की चेतावनी
बता दें कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कैग रिपोर्ट में उजागर भ्रष्टाचार, अनियमितताओं के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी है. सरकारी सूत्रों ने दावा किया कि आप सरकार ऐसे मामलों को सीबीआई जांच के लिए भेजने पर विचार कर रही है.
यह कदम ऐसे समय आया है जब आप सरकार और नौकरशाहों के बीच मुख्य सचिव अंशु प्रकाश पर फरवरी में मुख्यमंत्री के निवास पर आप विधायकों की तरफ से कथित रूप से हमला किये जाने के बाद से टकराव की स्थिति है.
रिपोर्ट में अब तक 50 मामलों की पहचान- सूत्र
सूत्रों ने बताया कि सरकार ने कैग रिपोर्ट में अब तक 50 मामलों की पहचान की है और सीबीआई जांच के लिए भेजे जाने वाले ऐसे और मामलों के लिए रिपोर्ट का अध्ययन किया जा रहा है.
वीडियो देखें-