लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने उन आलोचकों पर पलटवार किया जो कॉरपोरेट घरानों से उनकी नजदीकी को लेकर उन पर सवाल करते हैं. प्रधानमंत्री ने कहा कि वह उन लोगों की तरह नहीं हैं जो उद्योगपतियों और प्रभावशाली कारोबारियों के साथ सार्वजनिक रूप से खड़े होने से घबराते हैं और ऐसा इसलिए है क्योंकि उनकी नीयत साफ है. पीएम मोदी ने कहा कि उद्योगपति भी राष्ट्र निर्माण में योगदान देते हैं और उन सभी को चोर बताना अच्छी बात नहीं है, लेकिन जो गलत करेंगे उनको या तो देश छोड़कर जाना पड़ेगा या जेल जाना पड़ेगा.


महात्मा गांधी को बिड़ला के घर रहने में कभी कोई पछतावा नहीं हुआ- मोदी

पीएम मोदी ने कहा, "हम वैसे लोग नहीं हैं जो उद्योगपतियों के साथ खड़े होने से डरेंगे. आप कुछ लोगों को जानते होंगे जिनकी आपको उद्योगति/कारोबारी के साथ एक भी तस्वीर नहीं मिलेगी. लेकिन, इस देश में एक भी कारोबारी नहीं है जो इन लोगों के पास नहीं गया होगा और जिसने उनके सम्मान में सिर नहीं झुकाया होगा." उन्होंने कहा, "अगर आपका इरादा नेक होगा तो आप किसके साथ खड़े हैं, इसको लेकर आपके ऊपर कोई दोषारोपण नहीं होगा." मोदी ने कहा कि महात्मा गांधी को बिड़ला (उद्योगपति घनश्याम दास बिड़ला) के घर रहने में कभी कोई पछतावा नहीं हुआ.

जिनकी नीयत साफ होती है, वे सबके सामने मिलते हैं- मोदी

पीएम मोदी ने कहा, "यह किसी से छिपा नहीं है कि बहुत से लोग उद्योगपतियों से सार्वजनिक तौर पर नहीं मिलते हैं. इससे उनको घबराहट होती है. वे पर्दे के पीछे मिलते हैं, क्योंकि उनकी नीयत साफ नहीं होती है. जिनकी नीयत साफ होती है, वे सबके सामने मिलते हैं." उन्होंने कहा, "जैसे कोई मजदूर, किसान, कारीगर, बैंकर, सरकारी कर्मचारी देश के निर्माण में योगदान देता है, वैसे ही उद्योगपतियों की भी इसमें भूमिका होती है. क्या हमें उनका अपमान करना चाहिए, उन्हों चोर-डाकू कहना चाहिए? क्या यह कोई तरीका है?" लेकिन, उन्होंने साफ किया कि जो कोई (कॉरपोरेट से) गलत करेगा, उसे या तो देश छोड़ना होगा या जेल जाना होगा. पहले ऐसा नहीं था क्योंकि तब पर्दे के पीछे बहुत कुछ होता था.

पीएम मोदी ने कहा कि मैं इस तरह के कार्यक्रम को करता रहा हूं और इस दौरान निवेश लाने के लिए किन-किन तरह की चुनौतियों से गुजरना पड़ता है, यह सब मालूम है. दूसरी ओर राजनीतिक दलों के लोग भी रास्ते में रोड़ा अटकाने का काम करते हैं लेकिन यह एक अविश्वसनीय उपलब्धि है.

कांग्रेस साधती रही है मोदी पर निशाना

इसी साल जनवरी में दावोस आर्थिक मंच के सम्मेलन के दौरान मोदी के साथ हीरा कारोबारी नीरव मोदी की तस्वीर को लेकर विपक्ष प्रधानमंत्री पर निशाना साधता रहा है. नीरव मोदी पंजाब नेशनल बैंक के करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी मामले में आरोपी हैं. विपक्ष ने नीरव मोदी के मामा और इसी मामले में भगोड़ा आरोपी मेहुल चोकसी की प्रधानमंत्री से निकटता का जिक्र करते हुए उनपर तंज कसा है क्योंकि एक बार मोदी ने सार्वजनिक रूप से मेहुल चोकसी को मेहुल भाई कहकर संबोधित किया था.

बड़े वित्तीय घपलों के आरोपी विजय माल्या, नीरव मोदी, जतिन मेहता और ललित मोदी जैसों के देश छोड़कर भागने को लेकर भी विपक्ष मोदी पर हमलावर रहा है. कांग्रेस ने हाल ही में मोदी पर फ्रांस के साथ राफेल जेट विमान सौदे में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए निशाना साधा था.


यह भी पढ़ें-

दिल्ली में बाढ़ का खतरा: खतरे के निशान के ऊपर बह रही यमुना, NDRF अलर्ट पर

असम के 1. 40 करोड़ लोगों को आज अपनी नागरिकता का चलेगा पता? सुरक्षाबलों की 220 कंपनिया तैनात

सावन का पहला सोमवार आज, देशभर के शिवमंदिरों में श्रद्धालुओं का तांता

आधार से नहीं लीक हुईं ट्राई प्रमुख की निजी जानकारियां, फ्रेंच हैकर का दावा गलत: UIDAI