बेंगलुरू: केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री एम वेंकैया नायडू ने आज कहा कि बॉलीवुड के मेगास्टार रजनीकांत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच संभावित मुलाकात के बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है.


अन्नाद्रमुक में गुटबाजी खत्म किए जाने पर जोर


नायडू ने कहा, ‘‘रजनीकांत एक महान अभिनेता हैं. मोदी एक महान नेता हैं. अगर वह प्रधानमंत्री से मिलना चाहते हैं तो इसमें कोई समस्या नहीं है.’’ उन्होंने दिवंगत मुख्यमंत्री जयललिता के वादों को पूरा करने के लिए तमिलनाडु में स्थिर सरकार मुहैया कराने की खातिर अन्नाद्रमुक में गुटबाजी खत्म किए जाने पर जोर दिया.


अन्नाद्रमुक के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप नहीं करेगा केंद्र


वेंकैया नायडू ने कहा कि केंद्र चाहता है कि अन्नाद्रमुक में गुटबाजी खत्म हो ताकि तमिलनाडु के लोगों से जयललिता द्वारा किए गए वादों को पूरा करने के लिए स्थिर सरकार सुनिश्चित हो सके. उन्होंने कहा कि केंद्र अन्नाद्रमुक के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप नहीं करेगा लेकिन वह वहां स्थिर सरकार चाहता है.