नई दिल्ली: उत्तर भारत में जहां कड़ाके की ठंड ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं, वहीं इसका ट्रेनों की आवा जाही पर भी असर पड़ा है. दिल्ली आने वाली 20 ट्रेनें गुरुवार को कोहरे की वजह से एक से तीन घंटे तक देरी से चल रही हैं. सबसे ज्यादा तीन घंटे की देरी से डिब्रूगढ़-दिल्ली ब्रह्मपुत्र मेल चल रही है. रेलवे विभाग के एक अधिकारी ने इन ट्रेनों की जानकारी दी.


अधिकारी ने अन्य ट्रेनों के बारे में बताया कि पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस दो घंटे, इलाहाबाद-आनंद विहार हमसफर एक्सप्रेस एक घंटा, गया-नई दिल्ली महाबोधि एक्सप्रेस 2.30 घंटे, दरभंगा-नई दिल्ली बिहार संपर्क क्रांति 1.30 घंटे, भुनेश्वर-नई दिल्ली दूरंतो एक्सप्रेस 1.30 घंटे, कानपुर-नई दिल्ली श्रमशक्ति एक्सप्रेस 1.30 घंटे, आजमगढ़-दिल्ली कैफियत एक्सप्रेस दो घंटे, हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस दो घंटे, गुवाहाटी-नई दिल्ली संपर्क क्रांति 1.30 घंटे, मुंबई-दिल्ली सराय रोहिल्ला एक्सप्रेस एक घंटे और बेंगलुरु-निजामुद्दीन राजधानी एक्सप्रेस एक घंटे की देरी से चल रही हैं.




Weather UPDATES: दिल्ली आने वालीं 14 ट्रेनें 1 से 3 घंटे तक लेट, दिल्ली में बूंदा बादी, AQI 'बहुत खराब' श्रेणी में


पहाड़ों पर मौसम बिगड़ने के चलते दिल्ली या उत्तर भारत के आस पास के मौदानों में भी ठंड और कोहरे का असर देखा गया है. जिस वजह राजधानी आने वाली कई ट्रेनें कल भी लेट थीं.




कल भी 7 ट्रेनें थीं लेट


कल लेट हुईं दिल्ली को आ रही ट्रेनों की बत करें तो 7 ट्रेनें 45 मिनट से लेकर 3 घंटे तक लेट थी. सबसे ज्यादा लेट वास्को-निजामुद्दीन गोवा एक्सप्रेस है जो 3 घंटे 15 मिनट की देरी से दिल्ली पहुंची. जबकि भागलपुर-आनंद विहार विक्रमशिला एक्सप्रेस 1 घंटा 45 मिनट, प्रयागराज-नई दिल्ली प्रयागराज एक्सप्रेस 1 घंटा, पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस 45 मिनट, वाराणसी-नई दिल्ली काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस 2 घंटा 15 मिनट, रक्सौल-आनंद विहार सत्याग्रह एक्सप्रेस 1 घंटे 30 मिनट और जयनगर-अमृतसर सरयू यमुना एक्सप्रेस 1 घंटे 15 मिनट की देरी से दिल्ली पहुंचना निर्धारित था.