Covid-19: सिर्फ मास्क ही नहीं, ये कदम भी आपको रख सकते हैं कोरोना से सुरक्षित, जानिए
देशभर में कोरोना महामारी की वजह से अबतक लाखों लोगों की जानें जा चुकी हैं. ऐसे में केंद्र सरकार लगातार लोगों को जागरूक करने में जुटी हुई है. लोगों को संक्रमण से बचाव के लिए दिशानिर्देश दिए जा रहे हैं.
देशभर में कोरोना महामारी की वजह से अबतक लाखों लोगों की जानें जा चुकी हैं. इस घातक महामारी की वजह से कई परिवारों ने अपनों को खोया है. हालांकि, केंद्र सरकार लगातार लोगों को जागरूक करने में जुटी हुई है. जगह जगज बैनर और पोस्टर लगाकर भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है. इस समय कोरोना संक्रमण से बचने का यही एकमात्र उपाय है.
स्वास्थ्य विभाग लोगों को जागरूक करने और कोविड-19 नियमों का पालन कराने की हरसंभव कोशिश में जुटी हुई है. विभाग के द्वारा समय समय पर लोगों को संक्रमण से बचाव के लिए दिशानिर्देश दिए जा रहे हैं. इसके तहत, सामाजिक दूरी का पालन करना अनिवार्य है. कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए 'दो गज की दूरी' जरूरी है. इसके अलावा, दुकानों पर भी इसका उपयोग करना अनिवार्य कर दिया गया है.
फेस मास्क का यूज करना जरूरी
कोविड-19 से बचाव के लिए फेस मास्क का यूज करना भी जरूरी है. सार्वजनिक जगहों पर इसका उपयोग ना करने पर दंडनीय कार्रवाई भी हो सकती है. समय-समय पर साबुन से अच्छी तरह हाथ धोते रहने के निर्देश भी दिए गए हैं.
पब्लिक गैदरिंग पर रोक
कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए पब्लिक गैदरिंग या भारी संख्या में समारोह या कार्यक्रम के लिए एकजुट करना भी मना है. ऐसा करने पर उचित कार्रवाई की जा सकती है. वहीं, घरों में भी जरूरत से ज्यादा लोगों पर कार्रवाई हो सकती है.
वैक्सीन लगवाने के लिए जागरूक कर रही सरकार
केंद्र सरकार ने कहा है कि लोग कोरोना के प्रति एक दूसरे को जागरूक कर सकते हैं. लेकिन कोरोना वैक्सीन को लेकर भ्रम फैलाने पर दंडात्मक कार्रवाई हो सकती है. बता दें कि देश में कोरोना वैक्सीन लगाने की मुहिम तेजी से आगे बढ़ रही है. ऐसे में सरकार लोगों से जल्द से जल्द वैक्सीन लेने की अपील कर रही है.
यह भी पढ़ें-
बिहारः पेट्रोल-डीजल के दाम को कम कराएगी पप्पू यादव की पार्टी! आरा में टमटम से घूमकर कही ये बात
VIDEO VIRAL: आरा में हथियारबंद गुंडों की दबंगई, पिस्टल भिड़ाकर बोले- 'अभी के अभी ठोक देम'