Dimple Yadav Touches Sonia Gandhi Feet: सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद मैनपुरी लोकसभा सीट से डिंपल यादव सांसद चुनी गईं हैं. डिंपल यादव ने सोमवार (12 दिसंबर) को सदन में सांसद पद की शपथ ली. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने डिंपल यादव को शपथ दिलाई. शपथ लेने के बाद डिंपल यादव ने कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी के पैर छूकर आशीर्वाद लिया. इसे लेकर वह खासी चर्चा में हैं.
उल्लेखनीय है कि इससे पहले डिंपल यादव ने बसपा प्रमुख मायावती के पैर छूकर भी राजनीतिक गलियारे में सनसनी फैला दी थी. डिंपल यादव ने 2019 के आम चुनाव के दौरान कन्नौज में हुई जनसभा के समय सार्वजनिक मंच पर बसपा सुप्रीमो मायावती के पैर छुए थे. इस दौरान डिंपल यादव ने मायावती की जमकर तारीफ भी की थी.
'मायावती डिंपल को मानती हैं अपनी बहू'
मायावती के पैर छूने की घटना पर डिंपल ने कहा था, ''यह कोई मेरी उनसे पहली मुलाकात नहीं थी, मैं उनसे इसके पहले भी कई बार मुलाकात कर चुकी थी.'' इस घटना पर अखिलेश यादव ने कहा था, ''मायवती उन्हें अपनी बहू की तरह मानती हैं, इसलिए डिंपल ने मायावती के पैर छुए. पैर छूने पर मायावती ने डिंपल को आशीर्वाद ही दिया है. हमारी भारतीय संस्कृति में यही है कि बहू हमेशा पैर छुएगी.''
'मैनपुरी की जनता ने रचा इतिहासट'
डिंपल यादव मैनपुरी लोकसभा सीट से सांसद बन गई हैं. उपचुनाव जीतने के बाद उन्होंने कहा था, ''मैनपुरी की जनता और उन सभी लोगों को धन्यवाद, जिन्होंने हमारा समर्थन किया है. मैनपुरी की जनता ने इतिहास रचा है. यह जीत नेताजी की जीत है और हमारी जीत नेताजी को श्रद्धांजलि है. यह जीत उन्हीं को समर्पित है.''
शिवपाल ने अपनी पार्टी का सपा में किया विलय
बता दें कि मैनपुरी से उपचुनाव जीतने के लिए बीजेपी ने पूरा जोर लगा दिया था. सपा का भी पूरा कुनबा यह सीट जीतने के लिए एकजुट हो गया था. डिंपल यादव के चुनाव जीतने के बाद, शिवपाल यादव भी पार्टी में शामिल हो गए. उनकी पार्टी का सपा के साथ एक बार फिर से विलय हो गया.
डिंपल ने करीब तीन लाख वोटों से बीजेपी उम्मीदवार को हराया
मैनपुरी उपचुनाव में सबसे बड़ी बात यह रही कि शिवपाल यादव के निर्वाचन क्षेत्र जसवंत नगर विधानसभा में डिंपल यादव को बड़ी बढ़त मिली. यहां डिंपल को सबसे ज्यादा वोट मिले. मैनपुरी में 54.37 फीसदी वोट दर्ज हुए. इस चुनाव में जनता दल यूनाइटेड के अलावा लोकदल ने भी डिंपल यादव को समर्थन देने का एलान किया था. डिंपल यादव ने बीजेपी उम्मीदवार रघुराज शाक्य को 2,88,461 वोटों से हराया.