नई दिल्ली: भारत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ट्विटर पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले शख्स हैं. इनके आस-पास भी कोई नहीं है. पीएम मोदी के फॉलोअर्स 37.5 मिलियन यानि 3 करोड़ 75 लाख हैं. दूसरे नंबर पर अमिताभ बच्चन हैं जिनके फॉलोअर्स 31.5 मिलियन यानि 3 करोड़ 15 लाख हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस साल ट्विटर पर सबसे तेज़ दर से किन दो क्रिकेटर्स को फॉलो किया गया है. अगर नहीं तम हम बताते हैं.
भारत में ट्विटर पर नंबर वन हैं PM मोदी, दीपिका टॉप-10 में शामिल अकेली महिला पहले जानें- किसके कितने फॉलोअर्स हैं? ट्विटर पर पीएम मोदी के फॉलोअर्स 37.5 मिलियन हैं. दूसरे नंबर पर बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन हैं. इनके फॉलोअर्स 31.5 मिलियन हैं. इसके बाद तीसरे नंबर पर शाहरुख खान (30.9 मिलियन), चौथे पर सलमान खान (28.5 मिलियन), पांचवे पर अक्षय कुमार (22.8 मिलियन), छठे पर आमिर खान (22.4 मिलियन), सातवें पर अभिनेत्री दीपिका पादूकोण (22.1 मिलियन), आठवें पर पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर (21.7 मिलियन), नौवें पर रितिक रोशन (20.9 मिलियन) और दसवे नबंर पर भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली (20.8 मिलियन) है. ट्विटर टॉप हैशटैग्स: #mankibaat पर भारी पड़ा #GST , #Bahubali2 से पिछड़ा #BigBoss11 अब आपको बताते हैं, कौन हैं वो दो क्रिकेटर जिनको इस साल तेजी से फॉलो किया गया है. दरअसल ट्विटर पर फॉलोअर्स के मामले में टॉप-10 की लिस्ट में सिर्फ दो क्रिकेटर शामिल हैं. जबकि सात बॉलीवुड सितारे और एक राजनीति क्षेत्र से सिर्फ एक हस्ती (पीएम मोदी) शामिल हैं. टॉप-10 लिस्ट में जो दो क्रिकेटर शामिल हैं वो पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली हैं. पीएम मोदी के फॉलोअर्स वर्तमान में पीएम मोदी के फॉलोअर्स की संख्या 37.5 मिलियन यानि 3 करोड़ 75 लाख हैं. जबकि पिछले साल उनके फॉलोअर्स की संख्या 24.6 मिलियन यानि 2 करोड़ 46 लाख थी. ये संख्या पिछले साल के मुकाबले 52 फीसदी बढ़ी है. सचिन तेंदुलकर के फॉलोअर्स वहीं, सचिन तेंदुलकर के मौजूद फॉलोअर्स की संख्या 21.7 यानि दो करोड़ 17 लाख है. जबकि पिछले साल उनके फॉलोअर्स की संख्या 13.9 मिलियन यानि एक करोड़ नौ लाख थी. ये संख्या पिछले साल के मुकाबले 56 फीसदी बढ़ी है. विराट कोहली के फॉलोअर्स और विराट कोहली के मौजूद फॉलोअर्स की संख्या 20.8 यानि दो करोड़ 80 हजार है. जबकि पिछले साल उनके फॉलोअर्स की संख्या 12.9 मिलियन यानि एक करोड़ 29 लाख थी. ये संख्या पिछले साल के मुकाबले 61 फीसदी बढ़ी है. ऐसे में इस साल ट्विटर पर सबसे तेज़ दर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (52 %) नहीं, बल्कि सचिन तेंदुलकर (56 %) और विराट कोहली (61 %) के फॉलोअर्स की बढ़ोतरी हुई है. यहां जानें- साल 2016 की तुलना में 4 दिसंबर 2017 तक के आंकड़े 
फॉलोअर के लिहाज से 10 प्रमुख भारतीय अकाउंट 4 दिसंबर को फॉलोअर की संख्या 2016 में फॉलोअर की संख्या बढ़ोतरी
नरेंद्र मोदी @narendramodi 37.5M 24.6M  52%
अमिताभ बच्चन @SrBachchan 31.5M 23.4M 34%
शाहरुख खान @iamsrk 30.9M 22.1M 40%
सलमान खान @BeingSalmanKhan 28.5M 20.3M 40%
अक्षय कुमार @akshaykumar 22.8M 15M 52%
आमिर खान @aamir_khan 22.4M 19M 18%
दिपिका पादूकोण @deepikapadukone 22.1M 16.5M 34%
सचिन तेंदुलकर @sachin_rt 21.7M 13.9M 56%
रितीक रौशन @iHrithik 20.9M 15.3M 37%
विराट कोहली @imVkohli 20.8M 12.9M 61%