मुंबई: केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने आज कहा कि ‘वंदे मातरम’ गाना ‘‘अपनी पसंद की बात’’ है. उन्होंने कहा कि जो लोग इसे गाने से इंकार कर रहे हैं उन्हें देशद्रोही नहीं करार दिया जा सकता.


संसदीय मामलों और अल्पसंख्यक मामलों के केंद्रीय राज्यमंत्री ने कहा, ‘‘वंदे मातरम गाना पूरी तरह किसी की अपनी पसंद है. जो लोग गाना चाहते हैं वे गा सकते हैं और जो गाना नहीं चाहते वे ना गाएं. इसे नहीं गाना किसी को देशद्रोही नहीं बनाता.’’


केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अगर कोई जानबूझकर बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय की लिखी राष्ट्र गीत का विरोध करता है तो यह सही नहीं है और देश के हित में नहीं है. महाराष्ट्र विधान परिषद में कल वंदे मातरम गाने को लेकर विवाद हो गया था जहां बीजेपी विधायकों ने समाजवादी पार्टी के विधायक अबु आसिम आजमी का इसलिए जोरदार विरोध किया कि वह राज्य के स्कूलों और कॉलेजों में ‘वंदे मातरम’ के गाने को आवश्यक बनाने की मांग का विरोध कर रहे थे.


यह भी पढ़ें: देश में लगातार बढ़ रही है BJP की ताकत, पार्टी को बनाना है 'अपराजेय': अमित शाह


यह भी पढ़ें: अनुच्छेद 370 को लेकर CM महबूबा मुफ्ती का बयान, ‘विशेष दर्जा नहीं होता तो J&K नहीं होता’