दिल्ली, गुजरात और हैदराबाद में जब्त किए गए करोड़ों रुपए के पुराने नोट, 10 गिरफ्तार
नई दिल्ली: गुजरात के सूरत, हैदराबाद और राजधानी दिल्ली में मंगलवार को क्राइम ब्रांच ने करोड़ों रुपए के पुराने नोट जब्त किए. इस कार्रवाई में पुलिस ने करीब दर्जनभर आरोपियों को गिरफ्तार किया है और कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया है.
दिल्ली: 6 करोड़ के पुराने नोटों के साथ हिरासत में लिया गया एक शख्स
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने आज 6 करोड़ के पुराने नोटों के साथ एक शख्स को हिरासत में लिया है. मामला दिल्ली के जनकपुरी इलाके का है. घटना की जानकारी इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को दे दी गई है. खबरों के मुताबिक अभी नोटों की गिनती की जा रही है, रकम और ज्यादा भी हो सकती है.
गुजरात में 42 लाख रूपए के पुराने नोट जब्त
पुलिस ने 42 लाख रूपए के पुराने नोट जब्त कर महाराष्ट्र राज्य परिवहन की बस में सवार दो लोगों को हिरासत में लिया है. बस नासिक से अहमदाबाद जा रही थी. उधना पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने कहा ‘‘ पुलिस को बस में अवैध शराब ले जाए जाने की जानकारी मिली थी और इसलिए वे उधना मुख्य सड़क पर बसों की तलाशी कर रहे थे. ’’
उन्होंने बताया कि तलाशी के दौरान पुलिस को एक थला मिला जिसमें 500 और 1000 के पुराने नोट थे. उन दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है जिन्होंने दावा किया था कि थला उनका है. उन्होंने बताया कि थले में 500 के 3,233 नोट और 1000 के 2,589 नोट थे. पुलिस ने बताया कि आयकर विभाग को जब्ती की जानकारी दे दी गई है.
हैदराबाद में 10 लोग गिरफ्तार, तीन करोड़ रूपए के पुराने नोट जब्त
हैदराबाद पुलिस ने तीन करोड़ रूपये से अधिक मूल्य के बंद हो चुके नोट बदलने की साजिश करने को लेकर एक महिला सहित 10 लोगों को आज गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि मुख्य आरोपी शेखर बाबू और बैंक कर्मचारी श्रीनु नाम के दो लोग फरार हैं. आरोपी बीती रात बशीरबाग इलाके में जमा थे. वे लोग अपने साथ 500 और 1000 रूपया के बंद हो चुके नोट लाए थे जिनका कुल मूल्य 3,01,46,000 रूपया है.
पुलिस उपायुक्त डी जोइल डेविस ने बताया कि उनकी योजना इन नोटों को वैध नोटों से बदलने की थी तभी पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया. बीती रात की जब्ती और गिरफ्तारी से पहले नगर पुलिस ने इस महीने विभिन्न मामलों में 31 लोगों को गिरफ्तार किया है और 4. 75 करोड़ रूपया मूल्य के बंद हो चुके नोट जब्त किए हैं.