पीएम मोदी की डेडलाइन के बचे 14 दिन, 16 फरवरी तक सामान्य होंगे हालात!
नई दिल्ली: 38 दिन हो गए हैं देश सवाल पूछ रहा है कि नोटों की किल्लत कब तक ? सरकार ने कहा है कि 500 के नोटों की सप्लाई बढ़ाई जा रही है. 30 दिसंबर तक पचास फीसदी करेंसी बाजार में आ जाएगी. सुप्रीम कोर्ट में भी सरकार ने कहा कि 30 दिसंबर तक हालात सुधरने लगेंगे.
देश के वित्त राज्य अर्जुन मेघवाल कह रहे हैं कि बस 30 दिसंबर तक धैर्य रखें, सब ठीक हो जाएगा. लेकिन जो देश 38 दिन से पैसे के लिए लाइन में लगा है उसे कैसे यकीन हो कि अगल 14 दिन में सब ठीक हो जाएगा. हालात ठीक करने के लिए सरकार बैंकिंग सिस्टम में पांच सौ वाले ज्यादा नोट झोंकने की तैयारी में है.
सरकार भी उम्मीद कर रही है कि 500 के नोट आने से मार्केट में कैश बढ़ेगा. एबीपी न्यूज आपको रोज बता रहा है कि 500 के नोट आने में कितने दिन लग सकते हैं. सरकार के ताजा बयान के आधार पर एबीपी न्यूज ने अनुमान लगाया है कि आखिर कब तक मार्केट में पर्याप्त कैश यानी जो 15 लाख 44 हजार करोड़ कैश बंद हुआ है उतना वापस आ पाएगा.
- 5 दिसंबर तक 3 लाख 81 हजार करोड़ रुपए सरकार ने बाजार में डाले, जबकि 10 दिसंबर तक 4 लाख 61 हजार करोड़ रुपए हो गए. यानी 5 दिनों में 80 हजार करोड़ रुपए आए.
- रोज का हिसाब 16 हजार करोड़ रुपए मार्केट में आने का हुआ. 31 दिसंबर में अभी 15 दिन बाकी हैं लेकिन दस तारीख से गिनें तो 21 दिन बचे.
- अगर नोटों के बाजार में आने की यही रफ्तार रही यानी रोज 16 हजार करोड़ रुपए मार्केट में आए तो 31 दिसंबर तक 3 लाख 36 हजार करोड़ रुपए आ जाएंगे.
- 10 दिसंबर तक 4 लाख 61 हजार करोड़ रुपए आए. 10 से 31 दिसंबर तक 3 लाख 36 हजार करोड़ आने का अनुमान लगा. कुल रकम 7 लाख 97 हजार रुपए हुई.
- 31 दिसंबर तक और नोटों के छपने की यही रफ्तार रही तो 31 दिसंबर के बाद अगले 47 दिन में पूरी रकम यानी 15 लाख 44 हजार करोड़ रुपए मार्केट में आ सकते है.
सरकार का कहना है कि पहले 2 हजार के ज्यादा नोट इसलिए छापे गए ताकि ज्यादा कीमत के नोट बाजार में आ जाए और अब पूरा जोर 500 के नोट छापे जाने पर है. देश में नोट छापने वाले चारों प्रिटिंग प्रेस में अब 500 के नोटों की छपाई चल रही है.
यह भी पढ़ें संसद में हंगामे से दुखी हुए आडवाणी, बोले- मन करता है इस्तीफा दे दूं! बीजेपी में लोकतांत्रिक मूल्यों के लिए लड़ रहे हैं आडवाणी: राहुल गांधी सावधान! अघोषित धन बैंक में जमा कराने वालों पर RBI ने कसा शिकंजा नोटबंदी का आज 38वां दिन: कैश निकालने के नियमों में दी जा सकती है ढील