एक्सप्लोरर
Note Bandi SC Decision: 'नोटबंदी सिर्फ इसलिए गलत नहीं क्योंकि केंद्र ने फैसला लिया', सुप्रीम कोर्ट के फैसले की 5 बड़ी बातें
SC On Demonetisation: सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि नोटबंदी के नोटिफिकेशन में कोई गलती नहीं है और सभी सीरीज के नोट वापस लिए जा सकते हैं.
![Note Bandi SC Decision: 'नोटबंदी सिर्फ इसलिए गलत नहीं क्योंकि केंद्र ने फैसला लिया', सुप्रीम कोर्ट के फैसले की 5 बड़ी बातें note bandi Supreme court holds demonetisation process see 5 big points of verdict Note Bandi SC Decision: 'नोटबंदी सिर्फ इसलिए गलत नहीं क्योंकि केंद्र ने फैसला लिया', सुप्रीम कोर्ट के फैसले की 5 बड़ी बातें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/29/b14bbc63e46b9072b7a21bcdc234e11f1667036917085555_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
सुप्रीम कोर्ट ने नोटबंदी को सही ठहराया है. (File Photo)
Source : Getty
SC On Demonetisation: नोटबंदी के खिलाफ दायर याचिकाओं पर सुनवाई के बाद सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया है. कोर्ट ने अपने फैसले में 2016 में नोटबंदी करने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फैसले को सही ठहराया है. इसके साथ ही नोटबंदी के खिलाफ की गई 58 याचिकाओं को खारिज कर दिया गया है. 5 न्यायमूर्तियों की बेंच में 4 ने बहुमत से नोटबंदी के पक्ष में फैसला दिया. वहीं जस्टिस बीवी नागरत्ना की राय अलग रही. आइए सुप्रीम कोर्ट के फैसले की 5 सबसे अहम बातें जानते हैं.
- कोर्ट ने कहा कि आरबीआई अधिनियम की धारा 26 में उल्लिखित 'कोई भी' शब्द का प्रतिबंधात्मक अर्थ नहीं दिया जा सकता है (कोर्ट ने यह उन याचिकाकर्ताओं के संदर्भ में कहा जिनका यह कहना है कि किसी मूल्यवर्ग की सभी सीरीज का विमुद्रीकरण नहीं किया जा सकता है क्योंकि आरबीआई अधिनियम की धारा 26 में "किसी भी" का उल्लेख है और "सभी का नहीं'').
- कोर्ट ने महत्वपूर्ण नोट में लिखा कि निर्णय लेने की प्रक्रिया को केवल इसलिए गलत नहीं ठहाराया जा सकता है क्योंकि यह प्रस्ताव केंद्र की ओर से लाया गया था.
- केंद्र सरकार को आरबीआई से चर्चा के बाद ये फैसला लेने का अधिकार है. न्यायमूर्तियों ने कहा कि केंद्र और आरबीआई के बीच 6 महीने तक चर्चा की गई थी, इसलिए निर्णय प्रक्रिया को गलत नहीं का जा सकता.
- सुप्रीम कोर्ट ने कहा फैसला लेते समय अपनाई गई प्रक्रिया में कोई कमी नहीं थी, इसलिए फैसले को रद्द करने की कोई जरूरत नहीं है.
- इस सवाल पर कि इसके लिए लोगों को समय नहीं दिया गया, कोर्ट ने कहा, ''लोगों को नोट बदलने के लिए 52 दिन का समय दिया गया. हमें नहीं लगता कि यह कहीं से भी गलत है.''
यह भी पढ़ें
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)