नोटबंदी: 30 दिसंबर के बाद आपको मिलने वाली ये छूट खत्म कर देगी सरकार!
नई दिल्ली: नोटबंदी के 48 दिन हो चुके हैं. कैश की कमी अब तक पूरी नहीं हुई है. बैंक और एटीएम की लाइन तो छोटी हुई हैं लेकिन खत्म नहीं हुई है. पीएम मोदी ने कहा है कि 30 दिसंबर के बाद से लोगों की दिक्कतें दूर होना शुरू हो जाएंगी.
अगर अब भी आपके मन में अपने पैसे से जुड़े सवाल हैं तो आपके काम की बातें ध्यान से जान लीजिए.
- 500 और 1000 के पुराने नोट 30 दिसंबर तक बैंक में जमा होंगे.
- 30 दिसंबर के बाद सिर्फ रिजर्व बैंक में 31 मार्च तक पुराने नोट जमा होंगे.
- 30 दिसंबर के बाद डेबिट-क्रेडिट कार्ड पर चार्ज में मिली छूट खत्म हो जाएगी.
रिजर्व बैंक के मुताबिक, एक जनवरी से 31 मार्च तक मोबाइल फोन और इंटरनेट के जरिए किये जाने वाले छोटे लेन देन पर कोई चार्ज नहीं लगेगा.
एक जनवरी से 31 मार्च तक डेबिट कार्ड से भुगतान पर लगने वाले चार्ज में 1000 रुपये तक के लेनदेन के लिए अधिकतम 0.25 फीसदी और 1000-2000 रुपये के बीच लेनदेन के लिए 0.5 फीसदी चार्ज लगेगा.
नोटबंदी के बाद डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए भी सरकार ने कई एलान किए थे, आने वाले दिनों में भी ये छूट जारी रहेंगी.
- ऑनलाइन रेल टिकट लेने पर 10 लाख रुपय़े के बीमा की सुविधा.
- रेल यात्रा के दौरान रेलवे कैंटरिंग, रिटायरिंग रूम जैसी सुविधाओं के लिए डिजिटल पेमेंट पर 5 फीसदी की छूट.
- ऑनलाइन पेमेंट पर जनरल इंश्योरेंस पर 10 फीसद और जीवन बीमा पॉलिसी लेने पर पर 8 फीसद की छूट.
- नेशनल हाइवे पर टोल प्लाजा पर डिजिटल तरीके से पेमेंट करने पर 10 फीसदी की छूट.
पेट्रोल पंप पर कार्ड से पेमेंट पर 0.75 फीसदी की छूट मिल रही है य़ानी हर लीटर पेट्रोल पर करीब 50 पैसे की बचत. य़े वो राहत हैं जिनकी कोई डेडलाइन नहीं है और आप 30 दिसंबर के बाद भी इनका इस्तेमाल बेरोक-टोक कर सकते हैं.
यह भी पढें
नोटबंदी का 48 वां दिन: दो दिन के बाद आज खुलेंगे बैंक, कैश जमा करने के लिए बचे दो दिन
नोटबंदी अंत नहीं, ये तो अभी शुरुआत है, बिना थके ये जंग जीतना है: मोदी
नोटबंदी के बीच ‘मन की बात’ में बोले मोदी,’15000 लोगों को लकी ड्रॉ के जरिए मिलेगा इनाम’
गुजरात: 16 हजार तनख्वाह पाने वाले मजदूर के खाते में जमा हुए 1.17 करोड़ रुपए