नई दिल्ली: अर्थव्सवस्था के मोर्चे पर सरकार सख्त है और लगातार नए फैसले ले रही है. चाहे फिर वो नोटबंदी का हो या फिर नई करेंसी का जारी किया जाना. हजार का नोट पिछले साल बंद हो चुका है. दो हजार और 500 के नए नोट आरबीआई ने नोटबंदी के वक्त ही जारी कर दिए थे. लेकिन नए नोट जारी करने का सिलसिला अभी भी जारी है.


नोटबंदी के बाद 200 और 50 के नए नोट भी सामने आ चुके हैं. ताजा खबर ये है कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया दस रुपये का नया नोट लाने वाला है. ये नोट चॉकलेट ब्राउन रंग का होगा और इस पर कोणार्क के सूर्य मंदिर की तस्वीर भी अंकित होगी. आखिरी बार साल 2005 में दस रुपये के नोट में बदलाव हुआ था.


बताया जा रहा है कि सरकार से नए नोट के डिजाइन पर अनुमति मिलने के बाद एक बिलियन दस रुपये के नोट आरबीआई छाप चुका है. हालांकि इस मामले पर आरबीआई के प्रवक्ता ने कुछ भी कहने से मना कर दिया है


मोदी सरकार लगातार कैशलेस इकोनॉमी को बढ़ावा दे रही है और छोटे नोटों में जाली नोट के चलन को रोकने के लिए भी प्रयास कर रही है. आरबीआई का नया कदम सरकार की पहल से प्रभावित बताया जा रहा है.