पश्चिम बंगाल (West Bengal) की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) मुश्किलों में फंसती नजर आ रही है. मुंबई (Mumbai) की एक अदालत (Court) ने राष्ट्रगान के अपमान के मामले में 2 मार्च को कोर्ट में उपस्थित रहने के आदेश जारी किए हैं. ममता बनर्जी के ऊपर आरोप लगा था कि उन्होंने मुंबई दौरे के वक्त एक सार्वजनिक कार्यक्रम में राष्ट्रगान का अपमान किया था. ममता बनर्जी के खिलाफ बीजेपी के नेता विवेकानंद गुप्ता ने मुंबई के शिवडी कोर्ट में याचिका दायर कर कार्रवाई की मांग की थी. इस मामले पर सुनवाई के दौरान अब कोर्ट ने ममता बनर्जी के खिलाफ नोटिस जारी किया है.
पहले दो छंदों को बैठने की स्थिति में गाईं
बीजेपी नेता ने अपने शिकायत में आरोप लगाया है कि 1 दिसंबर को मुंबई में एक समारोह में भाग लेने के दौरान बनर्जी राष्ट्रगान के पहले दो छंदों को बैठने की स्थिति में गाईं. उन्होंने कहा कि इसके बाद वह फिर से खड़े होकर दो और छंद गांई और फिर ‘अचानक रुक गईं’. अदालत की ओर से जारी नोटिस में कहा गया है कि चूंकि ममता बनर्जी अपने ऑफिसियल दौरे पर नहीं थीं. इस कारण यह मामला उनके ऑफिसियल ड्यूटी के तहत नहीं आता है.
शिकायत में यह आरोप लगाया गया था कि उन्होंने राष्ट्रीय सम्मान के अपमान की रोकथाम अधिनियम, 1971 के तहत अपराध किया है. बीजेपी नेता ने आरोप लगाया था कि पुलिस में शिकायत करने के बावजूद कोई केस दर्ज नहीं हुई. उन्होंने मांग की कि कोर्ट इस मामले में एफआईआर करने का निर्देश दे.
Goa Election 2022: जीत के बाद कोई प्रत्याशी दल ना बदल सके, AAP ने कैंडिडेट से एफिडेविट साइन करवाया