चंडीगढ़/पणजी: पंजाब और गोवा में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया आज से शुरू होगी. पंजाब और गोवा में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 4 फरवरी को एक ही चरण में कराया जाएगा, जिसके लिए अधिसूचना आज जारी होगी.
पंजाब में वर्तमान विधानसभा का कार्यकाल 19 मार्च 2012 को शुरू हुआ था. जबकि यह 18 मार्च 2017 को खत्म हो रहा है. पंजाब में विधानसभा की कुल 117 सीटों पर चुनाव होने हैं. वहीं गोवा में विधानसभा की कुल 40 सीटों पर 4 फरवरी को एक ही चरण में चुनाव होगा.
गोवा में वर्तमान विधानसभा का कार्यकाल भी 19 मार्च 2012 को शुरू हुआ था. जबकि यह 18 मार्च 2017 को खत्म हो रहा है. गोवा में नामांकन की आखिरी तारीख 18 जनवरी, 2017 है. 11 मार्च को सभी पांचों राज्यों के चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे. किसी बड़े उम्मीदवार की आज नामांकन दाखिल करने की खबर नहीं है.
पंजाब-गोवा में विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया आज से
एबीपी न्यूज़
Updated at:
11 Jan 2017 08:26 AM (IST)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -