नई दिल्ली: गुजरात पुलिस ने शुक्रवार को 38 साल पुराने डकैती और हत्या के मामले में एक वांटेड को गिरफ्तार किया है. बाड़मेर पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा के अनुसार 66 वर्षीय शक्तिदान सिंह को गुजरात पुलिस ने बिजवाला गांव से गिरफ्तार किया. वह 38 साल पुराने डकैती और हत्या के मामले में वांटेड था.


शर्मा ने बताया कि उसने 1982 में गुजरात के बनासकांठा जिले के इकबालगढ़ इलाके में क्राइम किया था. इस दौरान हुई फाइरिंग में एक पुलिसकर्मी सहित दो लोग मारे गए थे. शक्तिदान सिंह 1980 के दशक में कुख्यात डकैत था और उसके गृह राज्य राजस्थान में उसके खिलाफ 40 मामले दर्ज थे. शर्मा के अनुसार शक्तिदान ने 1989 में आत्मसमर्पण किया था और वर्तमान में राजस्थान में उसके खिलाफ कोई केस पेंडिंग नहीं है.


8 पुलिसकर्मियों की हत्या करने वाले विकास दुबे का अंतिम  संस्कार


वहीं दूसरी तरफ पुलिस मुठभेड़ में मारे गए दुर्दांत अपराधी विकास दुबे का कानपुर नगर के भैरव घाट विद्युत शवदाह गृह में शुक्रवार देर शाम अंतिम संस्कार कर दिया गया. लम्बे इंतजार तक कोई रिश्तेदार उसका शव लेने नहीं आया लेकिन तभी पुलिस उसके किसी बहनोई को लेकर आई, जो एम्बुलेंस के साथ भैरव घाट पहुंचा. पत्नी ऋचा ने विकास दुबे को लेकर कहा कि जिसने गलती की उसे सजा मिली. विकास दुबे की मां ने पोस्टमार्टम केंद्र पर आने से इंकार कर दिया था लेकिन वह भी अंतिम संस्कार के वक्त मौजूद रही. पोस्टमार्टम करने वाले एक डॉक्टर ने बताया दुबे के पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी भी कराई गई है.


यह भी पढ़ें-


विकास दुबे के अंतिम संस्कार के दौरान उसकी पत्नी ने कहा- हां, उसके साथ ऐसा ही होना था


पीएसी की बैठक में एनडीए पड़ा भारी: नहीं होगी पीएम केयर्स फंड की जांच, विपक्ष ने नहीं डाला दबाव