देश में अब 125 करोड़ लोगों के पास है Aadhaar कार्ड
यूआईडीएआई ने कहा कि देश में अब 1.25 अरब भारतीयों के पास आधार है. आधार को 2009 में पेश किया गया था. यह दुनिया की सबसे बड़ी बायोमेट्रिक पहचान प्रणाली है. आधार को अपडेट करने को लेकर रोज तीन-चार लाख अनुरोध मिलते हैं.
नई दिल्ली: भारत में आधार कार्ड धारकों की संख्या अब 125 करोड़ तक पहुंच चुकी है. यानी देखा जाए तो भारत की तकरीबन 90 फीसदी से भी ज्यादा की आबादी अब आधार कार्ड होल्डर है. मोदी सरकार के पहली बार सत्ता में आने के बाद से इस स्कीम को खूब प्रचारित-प्रसारित किया गया. गांव-देहात और दूर-दराज के इलाकों में भी ब्लॉक के अधिकारी और कर्मचारियों के जरिए आधार कार्ड बनवाए गए. आधार कार्ड को भारत सरकार ने वोटर आईडी कार्ड के साथ-साथ एक पहचान पत्र की मान्यता दे दी है.
शुक्रवार को इलेक्ट्रॉनिक्स व आईटी मंत्रालय ने आधिकारिक सूचना जारी की जिसमें यह कहा कि भारत सरकार के आधार प्रोजेक्ट ने एक नया आयाम छू लिया है. UIDAI के मुताबिक भारत में आधार धारकों की संख्या 125 करोड़ का मार्क पार कर चुकी है. मंत्रालय ने कहा कि इसका मतलब है कि 1.25 बिलियन भारतीय नागरिकों को 12 अंकों वाला एक यूनिक पहचान पत्र मिल गया है.
Aadhaar has made the lives of over 1.25 billion residents of India easier. Aadhaar se sab ho jaata hai asaani sehttps://t.co/wzZ1GVDgQi
— Aadhaar (@UIDAI) December 27, 2019
मोदी सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट है आधार प्रणाली
मोदी सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट्स में से एक आधार प्रणाली का भारत में व्यापक स्तर प्रसार हो चुका है. मालूम हो कि आधार कार्ड आने के बाद से ही कई सरकारी योजनाओं का लाभ और वितरण आधार के लिहाज से किया जाने लगा है. आधार से लिंक कराने के बाद व्यक्ति की पहचान हो जाती है और सरकारी सब्सिडी किस-किस तक कितनी पहुंची, इसका डाटा भी भारत सरकार के पास पहुंच जाता है.
एक बयान के मुताबिक यूआईडीएआई को हर दिन आधार के जरिए वेरिफीकेशन के लिए करीब 3 करोड़ अनुरोध मिलते हैं. बयान में कहा गया है, ‘‘साथ ही लोग आधार को अपडेट करने को लेकर भी सचेत हैं. यूआईडीएआई ने अबतक 331 करोड़ सफल आधार अपडेट (बॉयोमेट्रिक और जनसंख्या) किया है.’’ प्रेस रिलीज के अनुसार यूआईडीएआई को आधार को अपडेट करने को लेकर हर दिन 3-4 लाख अनुरोध मिलते हैं.
यह भी देखें