LPG Gas Cylinders Booking: अब एलपीजी सिलेंडर बुक कराना हुआ और भी आसान, WhatsApp पर फॉलो करें ये स्टेप्स
इंडेन के ग्राहक 7718955555 पर कॉल कर एलपीजी सिलेंडर बुक कर सकते हैंग्राहक अब व्हाट्सऐप नंबर के माध्यम से भी अपना सिलेंडर बुक करा सकते हैं
LPG Gas Cylinders Booking: एलपीजी गैस सिलेंडर बुक करने के विकल्प की तलाश कर रहे लोगों के लिए अब अच्छी खबर सामने आई है. अब गैस सिलेंडर बुक कराना और भी आसान हो गया है. नए अपडेट के अनुसार, 1 नवंबर से डिलीवरी और एलपीजी सिलेंडर की बुकिंग का तरीका बदल गया है. अब इंडेन ने गैस रिफिल बुक करने के लिए ग्राहकों के पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एसएमएस के जरिए एक नया नंबर भी प्रदान किया है. इसके साथ ही ग्राहक अब व्हाट्सऐप के माध्यम से भी अपना सिलेंडर बुक करा सकेंगे.
ग्राहक अब बुकिंग के लिए सीधे वितरक या गैस एजेंसी से बात कर सकते हैं. इसके अलावा, कंपनी द्वारा जारी मोबाइल नंबर पर बात कर के भी बुकिंग कर सकते हैं. अगर ऑनलाइन माध्यम से करना चाहते हैं तो (https://iocl.com/Products/Indanegas.aspx) वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं. इसके साथ ही कंपनी के व्हाट्सऐप नंबर पर भी मैसेज कर बुकिंग कर सकते हैं. साथ ही इंडेन का ऐप डाउनलोड कर भी सिलेंडर की बुकिंग कर कर सकते हैं.
ऐसे की जा सकती है बुकिंग
यदि आप इंडेन के ग्राहक हैं तो नए नंबर 7718955555 पर कॉल करके एलपीजी सिलेंडर बुक कर सकते हैं. साथ ही अब व्हाट्सऐप के जरिए भी बुकिंग की जा सकती है. व्हाट्सऐप के जरिए बुकिंग करने के लिए आपको व्हाट्सऐप मैसेंजर पर REFILL लिखना होगा और इसे 7588888824 पर भेजना होगा. ध्यान रहे कि आपका व्हाट्सऐप नंबर आपका पंजीकृत मोबाइल नंबर ही हो.
100 स्मार्ट शहरों में डीएसी शुरू करेंगी तेल कंपनियां
एलपीजी गैस सिलेंडर की सुचारू डिलीवरी के लिए डिलीवरी ऑथेंटिकेशन कोड (डीएसी) ग्राहकों को एसएमएस के जरिए भेजा जाएगा. तेल कंपनियां सबसे पहले 100 स्मार्ट शहरों में डीएसी शुरू करेंगी. बता दें कि सिलेंडर की डिलीवरी (OTP) को डिलीवरी पर्सन के साथ शेयर करने के बाद ही की जाती है.
ये भी पढ़ें :-
Weight Loss: इस घरेलू नुस्खे का करें इस्तेमाल, तेजी से वजन कम करने में मिलेगी मदद
जापान में बढ़ रहा है 'कैप्सूल ऑफिस' का चलन, महामारी से बचाव के बीच दी जा रही है काम को प्राथमिकता