'डर विवाद' में BSP ने ट्विटर पर लिखा- 'डिंपल भाभी को सुरक्षा का एहसास कराने को, बहनजी को आने दो'
नई दिल्ली: डिंपल यादव के डर वाले बयान पर मची सियासत में अब बीएसपी भी कुद गई है. बीएसपी ने ट्विटर पर पोस्टर जारी कर अखिलेश सरकार पर निशाना साधा है. इसके साथ पोस्टर में कानून व्यवस्था के लिए बहन जी यानी मायावती को जरूरी बताया गया है.
बीएस पोस्टर पर लिखा है, ''ना गोली की मार से ना तलवार की धार से, गुंडे डरते हैं तो सिर्फ बहनजी की सरकार से. डिंपल को सुरक्षा का एहसास कराने को बहनजी को आने दो.''
न गोली की मार से न तलवार की धार से, गुंडे डरते है सिर्फ बहनजी की सरकार से!#बहन_जी_को_आने_दो#कांड_बोलता_है#BSP #MayawatiNextUPCM pic.twitter.com/QlxuPV7v02
— Bahujan Samaj Party (@BspUp2017) February 25, 2017
बीएसपी के अलावा बीजेपी भी डिंपल के बयान की 'भैया से शिकायत' को यूपी में चुनावी मुद्दा बना चुकी है. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने डिंपल की घटना को आधार बना कर कहा था कि जब सीएम की पत्नी को डर लगता है तो यूपी में कानून व्यवस्था का अंदाजा लगाया जा सकता है.
दरअसल 20 फरवरी को इलाहाबाद में हुई एक रैली में डिंपल यादव सपा के समर्थकों से परेशान हो गई थीं और उस रैली में डिंपल ने कई बार अखिलेश यादव से शिकायत की धमकी देकर लोगों को शांत करने की कोशिश की. डिंपल यादव की नाराजगी केवल उनकी जुबां पर ही नहीं, चेहरे से भी झलक रही थी लेकिन उन्हीं के पार्टी के लोग उनकी सुरक्षा में सेंध लगाने पर उतारू थे.