नई दिल्ली: डिंपल यादव के डर वाले बयान पर मची सियासत में अब बीएसपी भी कुद गई है. बीएसपी ने ट्विटर पर पोस्टर जारी कर अखिलेश सरकार पर निशाना साधा है. इसके साथ पोस्टर में कानून व्यवस्था के लिए बहन जी यानी मायावती को जरूरी बताया गया है.


बीएस पोस्टर पर लिखा है, ''ना गोली की मार से ना तलवार की धार से, गुंडे डरते हैं तो सिर्फ बहनजी की सरकार से. डिंपल को सुरक्षा का एहसास कराने को बहनजी को आने दो.''


 


बीएसपी के अलावा बीजेपी भी डिंपल के बयान की 'भैया से शिकायत' को यूपी में चुनावी मुद्दा बना चुकी है. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने डिंपल की घटना को आधार बना कर कहा था कि जब सीएम की पत्नी को डर लगता है तो यूपी में कानून व्यवस्था का अंदाजा लगाया जा सकता है.


दरअसल 20 फरवरी को इलाहाबाद में हुई एक रैली में डिंपल यादव सपा के समर्थकों से परेशान हो गई थीं और उस रैली में डिंपल ने कई बार अखिलेश यादव से शिकायत की धमकी देकर लोगों को शांत करने की कोशिश की. डिंपल यादव की नाराजगी केवल उनकी जुबां पर ही नहीं, चेहरे से भी झलक रही थी लेकिन उन्हीं के पार्टी के लोग उनकी सुरक्षा में सेंध लगाने पर उतारू थे.