लखनऊ: केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने आज कहा कि भारत की सीमाएं पूरी तरह सुरक्षित हैं और पड़ोसी मुल्क चीन भी समझने लगा है कि भारत अब कमजोर नहीं रहा.
राजनाथ सिंह ने यहां भारतीय लोधी महासभा के एक कार्यक्रम में डोकलाम विवाद का उल्लेख करते हुए कहा, 'भारत की सीमाएं पूरी तरह सुरक्षित हैं और चीन भी समझने लगा है कि भारत अब कमजोर नहीं रहा. ताकत बढ़ी है.'
चीन के समझने या समझदार होने पर अपनी सरकार की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा, 'जब से केन्द्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनी है भारत दुनिया का ताकतवर देश बन गया है. अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत की प्रतिष्ठा बढ़ी है.'
इसके साथ ही पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए गृह मंत्री ने कहा, 'पाकिस्तान भारत में आतंकवादी भेजता है. वह भारत को तोड़ने की कोशिश कर रहा है लेकिन हमारे सुरक्षाबल रोज दो चार आतंकवादियों को ढेर कर रहे हैं.'
डोकलाम विवाद: राजनाथ बोले- 'चीन समझने लगा है कि भारत अब कमजोर नहीं रहा'
एबीपी न्यूज़
Updated at:
15 Oct 2017 05:12 PM (IST)
राजनाथ का कहना है कि जब से केन्द्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनी है भारत दुनिया का ताकतवर देश बन गया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -