दिल्ली में अब 24 घंटे लगवा सकेंगे कोरोना वैक्सीन, नहीं होगी टीके की कमी, CM केजरीवाल ने की घोषणा
दिल्ली में अब 34 सरकारी अस्पतालों में कोविड वैक्सीन सेंटर 24 घंटे खुलेंगे 8 रहेंगे जिससे लोगों को वैक्सीन हर समय लगाई जा सके.
दिल्ली में बढ़ते कोरोना के मामलों के बीच दिल्ली सरकार ने लोगों को बड़ी राहत दी है. अब दिल्ली में 34 सरकारी अस्पतालों में 24 घंटे वैक्सीन सेंटर खुले रहेंगे. इसलिए जिन लोगों को दिन में वैक्सीन लगवाने का समय नहीं मिल रहा था वो अब रात में वैक्सीन लगवा सकेंगे. वहीं रात के समय ज्यादा मैनपावर बढ़ाई जाएगी और वैक्सीनेशन सेंटर में मौजूद डॉक्टर और नर्स के काम के समय भी बढ़ाए जाएंगे. साथ ही स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग ने आदेश दिया है कि सभी सुविधाएं सुचारू रूप से काम करें इसके लिए इन स्थानों पर पर्याप्त श्रम शक्ति की तैनाती की जानी चाहिए. एक अधिकारी ने बताया कि दिल्ली के सभी सरकारी अस्पतालों में छह वैक्सीनेशन सेंटर हैं जो सुबह 9 से रात 9 बजे तक खुले रहते हैं. वहीं अब 24 घंटे वैक्सीन सेंटर खोलने की जानकारी सीएम केजरीवाल ने ट्वीट के जरिए दी है.
CM केजरीवाल ने किया ट्वीट
सीएम अरविंद केजरीवाल ने खुद ट्वीट करके जानकारी दी है. उन्होंने ट्वीट में लिखा 'अब आप कोविड के खिलाफ दिल्ली में कभी भी टीका लगवा सकते हैं. हम दिल्ली में सुविधाओं की कमी नहीं होने देंगे'. साथ ही कहा कि समय की जरूरत है कि जितनी जल्दी हो सके उतने लोगों का वैक्सीन लगाई जाए. इस कदम से निश्चित रूप से कामकाजी आबादी के लिए वैक्सीन लगवाना आसान हो जाएगा.
दिल्ली में अब आप किसी भी वक्त कोरोना वैक्सीन लगवा सकते हैं। पात्र लोग आगे आएं और वैक्सीन ज़रूर लगवाएं। दिल्ली में हम सुविधाओं की कोई कमी नहीं होने देंगे। https://t.co/XWao256RTf
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) April 5, 2021
रात में लगेगी वैक्सीन
स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी बताया कि उम्मीद की जा रही है कि लोग रात में भी बाहर निकलेंगे और खुद को वैक्सीन लगवा सकेंगे. सरकार ने सबसे कमजोर लोगों को कोरोना वायरस से बचाने के अपने प्रयासों के तहत एक अप्रैल से 45 साल और उससे ज्यादा आयु के सभी लोगों के लिए वैक्सीन सेंटर खोले हैं.