अब ड्राइविंग लाइसेंस और गाड़ी के कागजात साथ रखने की जरूरत नहीं, जानिए- DigiLocker क्या होता है
DigiLocker पर आप अपनी 10वीं, 12 वीं, ग्रेजुएशन की मार्कशीट के साथ-साथ ड्राइविंग लाइसेंस जैसे डाक्यूमेंट्स भी सेव कर सकते हैं. 50MB की डाक्यूमेंट्स ही अपलोड कर सकते हैं और आप फोल्डर बना कर भी डाक्यूमेंट्स अपलोड कर सकते हैं. आप ट्रैफिक पुलिस, रेल यात्रा के दौरान वेरिफिकेशन के समय DigiLocker में सेव डाक्यूमेंट्स दिखा सकते हैं.
अब ड्राइविंग के दौरान ड्राइविंग लाइसेंस, गांड़ी के रजिस्ट्रेशन कागजात, इंश्योरेंस और पॉल्यूशन कंट्रोल की ऑरिजनल कॉपी रखने की जरूरत नहीं है. मिनिस्ट्री ऑफ रोड ट्रांसपोर्ट ने डिजीलॉकर में रखे हुए ड्राइविंग लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट को लीगल कर दिया है.
डिजीटल लॉकर या डिजी लॉकर एक वर्चुअल लॉकर है. जुलाई 2015 में पीएम मोदी ने इसे लॉन्च किया था. केंद्र सरकार ने इसे डिजीटल इंडिया अभियान के तहत डिजीलॉकर की शुरुआत की थी. इसका यूज आप अपने डॉक्यूमेंट्स को ऑनलाइन स्टोर करने के लिए कर सकते है. डिजीलॉकर अकाउंट खोलने के लिए आधार कार्ड जरूरी है. डिजीलॉकर में आप पैन कार्ड, पासपोर्ट, वोटर आईडी के अलावा कोई भी सरकारी प्रमाण-पत्र रख सकते हैं.
ऐसे बनाएं DigiLocker पर अकाउंट डिजिटल लॉकर पर अकाउंट बनाने के लिए सबसे पहले digilocker.gov.in या digitallocker.gov.in पर जाना होगा. इसके बाद राईट साइड पर Sign Up पर क्लिक करें. इसके बाद एक नया पेज खुल खुलेगा जहां पर अपना मोबाइल नंबर डालना होगा, DigiLocker आपके द्वारा दर्ज मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजेगा जिसे आपको दर्ज करना होगा. उसके बाद यूजर नेम और पासवर्ड सेट करें. फिर आप DigiLocker का यूज़ कर सकते हैं.
DigiLocker में डॉक्यूमेंट ऐसे करें सेव अपने डॉक्यूमेंट को डिजी लॉकर में सेव करने के लिए आपको अपने सभी डाक्यूमेंट्स को स्कैन करना होगा. यदि आप चाहे तो अपने डाक्यूमेंट्स की एक क्लियर फोटो भी क्लिक कर सकते है. जिसके बाद आपको डिजी लॉकर में सेव कर सकते हैं.
सबसे पहले DigiLocker पर लॉग इन करें. साइट के लेफ्ट साइड Uploaded Documents पर जाकर अपलोड पर क्लिक करें. आप अपने डॉक्यूमेंट के बारे में पूरी डिटेल डालें. अपलोड बटन पर क्लिक करें.
डिजी लॉकर में सेव डॉक्यूमेंट्स होंगे मान्य DigiLocker पर आप अपनी 10वीं, 12 वीं, ग्रेजुएशन की मार्कशीट के साथ-साथ ड्राइविंग लाइसेंस जैसे डाक्यूमेंट्स भी सेव कर सकते हैं. 50MB की डाक्यूमेंट्स ही अपलोड कर सकते हैं और आप फोल्डर बना कर भी डाक्यूमेंट्स अपलोड कर सकते हैं. आप ट्रैफिक पुलिस, रेल यात्रा के दौरान वेरिफिकेशन के समय DigiLocker में सेव डाक्यूमेंट्स दिखा सकते हैं.
DigiLocker है कितना सेफ? सुरक्षा के लिहाज से डिजी लॉकर बैंक अकाउंट और नेट बैंकिंग जितना ही सुरक्षित है. डीजी लॉकर में हमें एक यूजर आईडी और पासवर्ड बनाना होता है. इसके बाद उसे अपने आधार कार्ड से लिंक करना पड़ता है. इसके अलावा आप अपना मोबाइल नंबर भी रजिस्टर्ड करना होता है. इस प्रोसेस के बाद डिजी लॉकर में अपना अकाउंट बना सकते हैं.
ये भी पढ़ें- PAN Card : अब झटपट बनवा सकते हैं पैन कार्ड, आसान स्टेप्स में जानें कैसे करें अप्लाई और तुुरंत पाएं E-PAN
आधार कार्ड में जोड़ी गई ये सुविधा, अब QR कोड से ऑफलाइन सामने आएगी आपकी डीटेल्स