चेन्नईः लोगों को गाड़ियों में पेट्रोल और डीजल भरवाने के लिए अब लाइन में खड़ा होने की जरूरत नहीं है. तेल कंपनी इंडियन ऑयल चेन्नई में लोगों की गाड़ियों के लिए दरवाजे तक तेल पहुंचाने का काम करेगी. कंपनी जल्द ही अपनी इस योजना को कई अन्य शहरों में भी लागू कर सकती है. हालांकि चेन्नई से पहले कंपनी इस योजना को पुणे में लागू कर चुकी है. इस योजना के तहत मोबाइल एप के जरिए तेल ऑर्डर कर सकते हैं. इस योजना का फायद दूर दराज के लोगों को भी मिल सकता है.


इस योजना का लाभ लेने के लिए ग्राहकों को कम से कम 200 लीटर का आर्डर देना होगा. हालांकि 2,500 लीटर से ज्यादा ऑर्डर करने के लिए लाइसेंस की जरूरत पड़ेगी. 2,500 लीटर से अधिक ऑर्डर करने वाले ग्राहकों के पास सेवा PESO (The Petroleum and Explosives Safety Organisation) का लाइसेंस होना चाहिए.


इंडियन ऑयल की इय योजना से वैसे लोगों को फायदा मिलेगा जो बड़ी कमर्शियल फ्लीट चलाते हैं. योजना के तहत ऐसे ओनर्स व्यापारियों को बार-बार फ्यूल स्टेशन जाने की जरुरत नहीं पड़ेगी. इस कारण समय और पैसा दोनों की बचत होगी. इस स्कीम को 'डोरस्टेप डिलिवरी ऑफ फ्यूल' नाम दिया गया है.


राफेल पर सड़क से संसद तक टकराव: 10 प्वाइंट्स में जाने अब तक की पूरी कहानी