मुंबई के अस्पताल में अब 'गोलर' रोबोट करेगा कोरोना मरीजों की देखभाल, मरीजों के संपर्क में कम आएंगे डॉक्टर
इस रोबोट ने मुंबई के बीएमसी के अंतर्गत आने वाले पोद्दार हॉस्पिटल में काम करना शुरू कर दिया है. यह रोबोट मरीजों को खाने-पीने की चीजें और दवा पहुंचाने का काम करता है.
मुंबई: मुंबई में कोरोना मरीजों के लिए रोबोट का इस्तेमाल शुरू किया गया है. इस रोबोट का नाम गोलर है जो कोविड के मरीजों को दवा और खाने पीने की चीज़ों को देने का काम करता है. इस रोबोट का इस्तेमाल मुंबई के बीएमसी के अंतर्गत आने वाले पोद्दार हॉस्पिटल में शुरू किया गया है.
गोलर रोबोट के उपयोग से हॉस्पिटल स्टाफ में डर की कमी हुई है. पोद्दार हॉस्पिटल के प्रबंधन ने बताया कि खाना-पानी और दवा पहुंचाने का काम गोलर रोबट करता है. वॉर अगेंस्ट वायरस की लड़ाई में इसे एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है. इससे मेडिकल कर्मचारी कोविड पेशेंट के संपर्क में कम आएंगे जिससे उनका जोखिम कम होगा. अधिकारी और डॉक्टर्स मानते हैं कि रोबोट का इस्तेमाल करके मेडिकल स्टाफ को संक्रमण से बचाया जा सकता है.
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस की स्थिति
महाराष्ट्र में आज कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 2 लाख 21 हजार 679 पहुंच गई है और राज्य में कोरोना से अब तक कुल 9 हजार 448 लोगों की मौत हो चुकी है. महाराष्ट्र सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आकड़ों के मुताबिक, राज्य में कुल 91 हजार 065 एक्टिव मामले हैं और महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में 6 हजार 603 पॉजिटिव केस मिले हैं. पिछले 24 घंटे में 198 मरीजों की मौत हुई.
मुंबई में कोरोना की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. मुंबई में 24 घंटे में कोरोना पॉजिटिव 1 हजार 447 नए केस मिले हैं जबकि मुंबई में 24 घंटे में 62 कोरोना मरीजों की मौत हुई है. मुंबई में अब तक कुल केस 87 हजार 856 केस और कुल मौत का आंकड़ा 5064 पहुंच चुका है.
यह भी पढ़ें:
शिवसेना छोड़ एनसीपी में शामिल हुए पांच पार्षद पार्टी में वापस लौटे