Police Constable Recruitment: हिमाचल पुलिस (Himachal Police Constable) भर्ती परीक्षा अब 3 जुलाई को दोबारा से आयोजित की जायेगी. दो महीने से भी अधिक समय पहले प्रश्नपत्र लीक (Question paper Leak)हो जाने के कारण लिखित परीक्षा रद्द कर दी गयी थी. राज्य पुलिस की ओर से सोमवार को जारी प्रेस नोट के अनुसार इस लिखित परीक्षा के लिए प्रवेशपत्र शीघ्र ही जारी किये जाएंगे. दोपहर 12 बजे से 1 बजे तक पुलिस भर्ती परीक्षा का समय रखा गया है. इससे पहले 27 मार्च को हुई पुलिस लिखित परीक्षा पेपर लीक होने की वजह से रद्द कर दी गई थी. पेपर लीक मामले में राज्य सरकार की काफी फजीहत भी हुई.
इससे पहले यही परीक्षा 27 मार्च को हुई थी. उस वक्त परीक्षा में 74,757 उम्मीदवार शामिल हुए थे. इनमें से 26,346 ने लिखित परीक्षा पास की थी, जबकि 47,365 असफल रहे. वहीं 1046 उम्मीदवार अनुपस्थित रहे. कांस्टेबलों के पदों के लिए कुल 1,87,476 आवेदन प्राप्त हुए थे. हिमाचल प्रदेश पुलिस कांस्टेबलों के 1334 पदों के लिए 27 मार्च को हुई लिखित परीक्षा से पूर्व ही प्रश्नपत्र लीक हो गया था. अब दोबारा से 3 जुलाई को परीक्षा होगी.
आरोपियों को गिरफ़्तार कर लिया गया
हालांकि मामले को सीबीआई (CBI) को देने की भी घोषणा मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर (Chief Minister Jai Ram Thakur) ने की थी. लेकिन मामला अभी तक सीबीआई के पास नही पहुंचा है. इस बीच हिमाचल पुलिस ने दावा किया है की उन्होंने मामले से जुड़े सभी आरोपियों को गिरफ़्तार कर लिया है हालांकि विपक्ष अभी भी मामले की जांच उच्च न्यायालय के सिटिंग जज से करवाने की मांग कर रहा है.
ये भी पढ़ें: