नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी के लुटियंस क्षेत्र को खुले में शौच से मुक्त कराने की कोशिश में एनडीएमसी ने नजदीकी दूरियों पर जन प्रसाधन सुविधाएं स्थापित की हैं. साथ ही खुले में शौच करने वालों को हतोत्साहित करने के लिए दीवारों पर चित्रकारी अभियान शुरू किया है.
नई दिल्ली नगर पालिका परिषद (एनडीएमसी) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि यह नई दिल्ली क्षेत्र को निवासियों और कनॉट प्लेस तथा पास के क्षेत्रों में प्रतिदिन जाने वाले 15 से 20 लाख यात्रियों के लिए नागरिक सुविधाएं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर लाने की कोशिश है.
उन्होंने कहा कि लुटियंस दिल्ली को खुले में शौच मुक्त बनाने के उद्देश्य से एनडीएमसी ने यात्रियों की मूलभूत जरूरतों को ध्यान में रखते हुए 50 से 200 मीटर की दूरी पर जन प्रसाधन सुविधाएं उपलब्ध कराई हैं.