उत्तराखंड सरकार ने केदारनाथ हेलीकॉप्टर सेवा के किराए में 500 रुपए की बढ़ोतरी की
देहरादून: राज्य सरकार ने केदारनाथ के हिमालयी मंदिर में इस्तेमाल की जाने वाली हेलीकाप्टर सेवाओं के लिए किराए तय किए हैं. तीर्थयात्रियों को अब 6500 रुपये, 7,000 रुपये और 7,500 रुपये में सिरसी, फाटा और गुप्तकाशी में हेलीकाप्टर सेवा की सुविधा मिलेगी.
अधिकारियों ने कहा कि नए तय किए गए किराए पिछले साल के किराए की तुलना में 500 रुपये ज्यादा हैं. इसके अलावा, इस साल ऑपरेटरों को रॉयल्टी के रूप में सरकार के साथ प्रति यात्री 10% का किराया जमा करना होगा.
उत्तराखंड के नागरिक उड्डयन विभाग के अतिरिक्त सचिव आर राजेश कुमार ने कहा, "हमने सिरसी, फाटा या गुप्तकाशी से हेलिकॉप्टर सेवाओं के लिए तीन अलग-अलग दरों को रखा है. लोगों को अपनी सुविधा के अनुसार सेवा चुनने का विकल्प होगा."
कुमार ने कहा, "सरकार इस समय अधिक राजस्व हासिल करेगी क्योंकि ऑपरेटरों को प्रति यात्री 10% रॉयल्टी देने को कहा गया है."
केदारनाथ के निकटतम हेलीपैड सिरसी में है, जहां से तीर्थस्थल तक पहुंचने में सात मिनट लगेगा. फाटा से, यह केदारनाथ की 9-मिनट की सवारी है जबकि गुप्तकाशी के हेलीकॉप्टर में 15 मिनट लगेंगे.
पिछले हफ्ते, चार धाम यात्रा के दौरान केदारनाथ के लिए उड़ानें संचालित करने के लिए 14 हेली-चार्टर कंपनियों को मंजूरी दी गई थी. सभी हेलिकॉप्टरों को जमीनी स्तर से 600 मीटर ऊपर की ऊंचाई बनाए रखना होगा और शोर स्तर की सीमा को 50 डेसीबल (डीबी) तक सुनिश्चित करना होगा. सेवाओं की शुरुआत 3 मई तक होने की उम्मीद है.