'अब लालचौक पर आईसक्रीम खाने जाते हैं लोग', राहुल गांधी पर पीएम मोदी का तंज
PM Modi in Kashmir: PM मोदी ने सोमवार को जम्मू-कश्मीर के सोनमर्ग इलाके में जेड-मोड़ सुरंग का उद्घाटन किया. जेड-मोड सुरंग का उद्घाटन करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुरंग का निरीक्षण किया.
PM Modi in Kashmir: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को जम्मू-कश्मीर के सोनमर्ग इलाके में जेड-मोड़ सुरंग का उद्घाटन किया. जेड-मोड सुरंग का उद्घाटन करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुरंग का निरीक्षण किया. इस दौरान एलजी मनोज सिन्हा, सीएम उमर अब्दुल्ला और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी मौजूद रहे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुरंग के निर्माण कार्य से जुड़ी टीम से बातचीत की, जिसमें टीम ने सुरंग के निर्माण की प्रक्रिया और इससे संबंधित चुनौतियों के बारे में पीएम मोदी को जानकारी दी. यह सुरंग श्रीनगर-सोनमर्ग मार्ग पर स्थित है जो जम्मू-कश्मीर के क्षेत्रीय विकास और कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने के लिहाज से बेहद अहम है. इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी पर भी तंज कहा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रमिकों की तारीफ की
PM मोदी ने कहा, "मेरे श्रमिक साथियों ने हर चुनौतियों को पार करते हुए इस कार्य को पूरा किया है. जिन साथियों को हमने खोया है, मैं आज उनका पुण्य स्मरण करता हूं. ये मौसम, ये बर्फ, ये बर्फ की सफेद चादर से ढकी पहाड़ियां देखकर दिल एकदम प्रसन्न हो जाता है.
उन्होंने आगे कहा, "आज का दिन बहुत ही खास है, आज देश के हर कोने में उत्सव का महौल है. आज से ही प्रयागराज में महाकुंभ का आरंभ हो रहा है,करोड़ों लोग वहां स्नान के लिए उमड़ रहे हैं, आज पंजाब समेत पूरा उत्तर भारत लोहड़ी मना रहा है.मैं सभी लोगों के मंगल की कामना करता हूं. साल का समय चिल्लई कलां का होता है, 40 दिनों तक आप इसका डटकर सामना करते हैं. देशभर से सैलानी सोनमर्ग पहुंच हैं.सैलानी आपकी मेहमानवाजी का आनंद ले रहे हैं.
राहुल गांधी पर कसा तंज
प्रधानमंत्री मोदी ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा, "रात के समय भी लाल चौक पर रौनक होती है.आज श्रीनगर में लोग आराम से फिल्में देखते हैं, जम्मू कश्मीर में हालात बदलने का श्रेय यहां की आवाम को जाता है, आप सभी को जाता है.आपने लोकतंत्र को मजबूत किया है, आपने भविष्य को मजबूत किया है.यहां नौजवानों का भविष्य बिल्कुल साफ दिख रहा है. बता दे कि अगस्त में 2024 में राहुल गांधी ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ श्रीनगर के लाल चौक पर एक आइसक्रीम पार्लर का दौरा किया था. इस दौरान उन्होंने आइसक्रीम का भी लुत्फ उठाया.
'टूरिज्म को भी नए पंख लगने वाले हैं'
PM मोदी ने कहा, "कुछ दिन पहले मुझे जम्मू में आपके अपने रेल डीवीजन का शिलान्यास करने का मौका मिला. आज ये टनल आपको सौंपने का मौका मिला है. जम्मू-कश्मीर और लद्दाख की एक और पुरानी डिमांड पूरी हुई है. ये मोदी है, वादा करता है तो निभाता है.सही समय पर सही काम पर होने वाले हैं. जब मैं सोनमर्ग टनल की बात कर रहा था, सोनमर्ग के साथ साथ करगिल और लेह के लोगों की जिंदगी भी आसान हो गई है. अब बर्फबारी के दौरान, एवलांच और लैंडस्लाइड की परेशानी कम होगी. जब रास्ते बंद होते हैं तो आना जाना मुश्किल होता था. केंद्र मे हमारी सरकार बनने के बाद ही सोनमर्ग टनल बनने का वास्तविक निर्माण शुरू हो चुका था. हमें खुशी है कि इस का शिलान्यास भी हमने ही किया है.
टनल से सर्दियों के इस मौसम में सोनमर्ग की कनेक्टिविटी भी बनी रहेगी. इससे टूरिज्म को भी नए पंख लगने वाले हैं. आने वाले दिनों में रोड और रेल कनेक्टिविटी पर भी काम चल रहा है. अब तो कश्मीर वादी रेल से भी जुड़नेवाली है. इसको लेकर भी जबरदस्त खुशी का महौल है. यही तो नया जम्मू कश्मीर है. मैं आपको विकास के लिए तहे दिल से बधाई देता हूं. आज भारत तरक्की की नई बुलंदी की ओर चल पड़ा है.
कश्मीर के लोगों को को मिल रहा है मुफ्त इलाज फायदा
उन्होंने कहा, "आज भारत में करोड़ों लोगों को मुफ्त इलाज मिल रहा है. इसका जम्मू-कश्मीर के लोगों को फायदा हुआ है. नौजवानों की पढ़ाई के लिए नए आईआईटी, आईआईएम, नर्सिंग कॉलेज, पॉलिटेक्निक कॉलेज बनते चले जा रहे हैं. जम्मू कश्मीर में भी एक से बढ़कर एक शिक्षण संस्थाएं बनी हैं. इसका फायदा नौजवानों को हुआ है. हमारा जम्मू कश्मीर तो अब टनल का, ऊंचे पुलों का, रोप वे का हब बनता जा रहा है. दुनिया की सबसे उंची टनल यहां बन रही है.दुनिया की संबसे ऊंची रेल लाइन यहां बन रही है .हमारे चिनाब ब्रिज की इंजीनियरिंग देख कर दुनिया हैरान है."
'हालात बदलने का श्रेय यहां की जनता को जाता है'
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "विकसित भारत में टूरिज्म सेक्टर का योगदान बड़ा है. बीते 10 सालों में जम्मू-कश्मीर में अमन और तरक्की का जो माहौल बना है उसका फायदा पहले ही टूरिज्म सेक्टर में देख रहे हैं. साल 2014 में 2 करोड़ से अधिक टूरिस्ट आए हैं.10 साल में सोनमर्ग में 6 गुना टूरिस्ट बढ़े हैं. 21 वीं सदी का जम्मू कश्मीर विकास की नई गाथा लिख रहा है. जम्मू कश्मीर वापस अपने स्वर्ग की पहचान वापस पा रहा है."