नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के बीच प्रवासी भारतीयों को रिझाने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बड़ा एलान किया है. राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस सत्ता में आई तो प्रवासी भारतीय मंत्रालय की स्थापना करेगी. इसके साथ ही राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस का मानना है, भारतीय चाहे किस भी देश में रहे या काम करे, वो हमेशा भारत का अभिन्न अंग रहेंगे.


राहुल गांधी ने फेसबुक पोस्ट में लिखा, ''कांग्रेस का मानना है, भारतीय चाहे किस भी देश में रहे या काम करे, वो हमेशा भारत का अभिन्न अंग रहेंगे. कांग्रेस 'प्रवासी भारतीय मंत्रालय' की स्थापना करेगी, जो प्रवासी भारतीयों से संबंधित मामलों जैसे कार्य सुरक्षा, सामाजिक सुरक्षा, स्वास्थ्य लाभ और उनकी सुरक्षित वापसी पर काम करेगा. हम भारत में निवेश के इच्छुक अनिवासी भारतीयों के लिए एकल खिड़की स्थापित करेंगे तथा निवेश प्रक्रिया को भी सरल बनाएंगे.''



बता दें कि अभी भारत सरकार 9 जनवरी को प्रवासी भारतीय दिवस के रूप में मनाती है. इसी दिन महात्मा गांधी दक्षिण अफ्रीका से स्वदेश वापस आये थे. इसकी शुरूआत साल 2003 में हुई थी. इसका आईडिया दिवंगत बीजेपी सांसद और प्रसिद्ध लेखक लक्ष्मीमल्ल सिंघवी ने दिया था. प्रवासी भारतीय दिवस पर सरकार तीन दिन का सम्मेलन आयोजित करती है.