Irfan Ka Cartoon: बॉलीवुड के दबंग खान यानी सलमान खान (Salman Khan) और उनके पिता सलीम खान को जान से मारने की धमकी मिली है. सलमान खान के पिता समीम खान सुबह जब जोगिंग पर गए, तो वहां बेंच पर उन्हें सलमान खान के नाम से धमकी भरा एक पत्र मिला. इसको लेकर मुंबई पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. मशहूर कार्टूनिस्ट इरफान ने सलमान को मिली 'धमकी' पर आज का कार्टून बनाया है. 


इरफान ने कार्टून में क्या दिखाया है?


इरफान ने कार्टून में दिखाया है कि सलमान खान जिम में एक्सरसाइज कर रहे हैं. उनके पीछे खड़ा एक शख्स कह रहा है, ''Wow, वांटेड, दबंग, टाईगर के बाद अब धमकी भी करोगे? इसका जवाब देते हुए सलमान कह रहे हैं- 'धमकी नहीं, जाने से मारने वाली धमकी.'


 




धमकी भरे लेटर में क्या लिखा था?


इस लेटर में लिखा था कि सलमान खान का भी सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Waala) कर देंगे. पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है. खत सुबह 7:30 से 8:00 बजे के करीब सलीम खान को मिला. बांद्रा पुलिस ने अज्ञात शख्श के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया है और जांच में लग गई है.


हाल ही में पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. उन पर एक साथ कई लोगों ने हमला कर करीब 25-30 गोलियां बरसाई थीं. इस हमले में ही उनकी जान चली गई थी. सिद्धू मूसेवाला के निधन के बाद से पूरी इंडस्ट्री में शोक पसरा हुआ है. इसी बीच सलमान खान को धमकी भरा लेटर मिलने के बाद उनके फैंस परेशान हो गए हैं.


यह भी पढ़ें-


Salman Khan का टाइगर 3 में होगा धमाकेदार एक्शन सीक्वेंस, करोड़ों रुपये हो रहे खर्च


Delhi: लॉरेंस बिश्नोई का शार्पशूटर गिरफ्तार, मंडोली जेल से चला रहा था रंगदारी मांगने का रैकेट