देश में कोरोना वायरस के मामले बीस लाख के पार, जानें- कब-कब कितने बढ़े केसेज
देश में अब कोरोना वायरस के मामले बीस लाख के पार पहुंच गए हैं. पिछले 24 घंटों में देश में 886 लोगों की मौत हुई है. जबकि 62 हजार 538 नए मामले सामने आए हैं, जो अभी तक एक दिन में सबसे ज्यादा मामले हैं.
नई दिल्ली: भारत में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार तेजी से बढ़ रही है. शुक्रवार को भारत में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 20 लाख के पार हो गई. वहीं 1 दिन में रिकॉर्ड 62,538 नए मामले सामने आए जबकि 886 मरीजों की मौत हो गई. इसके साथ ही भारत में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 20,27,074 हो गई वही संक्रमण से मरने वालों की संख्या 41,585 तक पहुंच गई.
संक्रमण के मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं. भारत में पहला कोरोना वायरस से संक्रमण का मामला 30 जनवरी को सामने आया था. इसके बाद 1 लाख केस होने में 110 दिन लगे. वहीं अगले 80 दिनों में 1 लाख से 20 लाख केस पहुंच गए. यानी 20 लाख केस तक पहुंचने में 190 दिन लगे.
कैसे-कैसे भारत में मामले बढ़े.. - 30 जनवरी को पहला केस रिपोर्ट हुआ. - 19 मई को भारत में एक लाख केस हो गए. - 27 जून को कोरोना संक्रमित मरीजों की पांच लाख तक पहुंच गई. - 17 जुलाई को संक्रमित मरीजों की संख्या दस लाख के पार हो गई. - 29 जुलाई को कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 15 लाख के पार हो गई.
भारत में जहां केस तेज़ी से बढ़ रहे है वहीं रिकवरी रेट यानी संक्रमण से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है. इस वक़्त कुल 13,78,105 मरीज संक्रमण से पूरी तरह से ठीक हो चुके है. पिछले 24 घंटे में 49,769 मरीज संक्रमण से पूरी तरह ठीक चुके है. कोरोना से ठीक होने की दर यानी रिकवरी रेट 67.98% हो है.
वहीं एक्टिव केस की बात करें तो इस समय भारत में 6,07,384 है जिनका इलाज चल रहा है. वहीं ठीक होनेवाले मरीजों और एक्टिव केस के बीच 7,70,721 का अंतर हो गया है. देश में एक्टिव केस सिर्फ 29.96% है. वहीं मृत्यु दर 2.05% हो गई है.
दुनिया में कोरोना संकट गहराया, अबतक 1.92 करोड़ संक्रमित, 24 घंटे में 2.71 लाख नए केस, 6240 की मौत