Army Chief General Upendra Dwivedi: सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने सोमवार (13 जनवरी) को कहा कि सेना में महिला अधिकारी बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं और सशस्त्र बल में उनकी संख्या बढ़ाने पर विचार किया जा रहा है.
उन्होंने एक वरिष्ठ कमांडर की चिंताओं को तवज्जो नहीं देते हुए यह बात कही, जिन्होंने महिला अधिकारियों की कमान वाली इकाइयों के समक्ष पेश आने वाली समस्याओं को उठाया था. कोर कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल राजीव पुरी ने पूर्वी सेना कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल राम चंद्र तिवारी को पांच पन्नों का एक पत्र लिखा था, जिसमें पूर्वी क्षेत्र में महिला अधिकारियों की कमान वाली सेना इकाइयों को प्रभावित करने वाली कई समस्याओं को सूचीबद्ध किया गया था.
उपेंद्र द्विवेदी ने महिला अधिकारी की तारीफ की
सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने सेना दिवस से पहले संवाददाता सम्मेलन में एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि महिला अधिकारी उल्लेखनीय रूप से अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं. सेना प्रमुख ने कहा, "जो पत्र लीक हुआ है, उसे लीक नहीं होना चाहिए था. इस बारे में कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया गया है. यह एक धारणा है, यह उनकी धारणा है. उन्हें उस धारणा को व्यक्त करने और टिप्पणी करने का पूरा अधिकार है." जनरल द्विवेदी ने कहा कि सेना को मजबूत महिला अधिकारी चाहिए, जो काली माता का रूप हो. साथ ही, उन्होंने लैंगिक रूप से तटस्थ दृष्टिकोण अपनाने की आवश्यकता पर भी जोर दिया.
सेना प्रमुख ने मणिपुर में सुलह की हिमायत की
सेना प्रमुख जनरल उपेन्द्र द्विवेदी ने हिंसा प्रभावित मणिपुर में ‘‘सुलह’’ की सोमवार को हिमायत की और इस बात पर भी जोर दिया कि सुरक्षा बलों के ‘‘समन्वित’’ प्रयासों एवं सरकार की ‘‘सक्रिय’’ पहल ने राज्य में स्थिति को नियंत्रण में ला दिया है.
जनरल द्विवेदी ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि मणिपुर के नये राज्यपाल अजय कुमार भल्ला सुलह के लिए आवश्यक कदम उठाएंगे. सेना प्रमुख ने कहा कि मणिपुर में हिंसा की घटनाएं जारी हैं और सेना क्षेत्र में शांति लाने पर ध्यान केंद्रित कर रही है.