अब रेस्टोरेंट को बताना होगा मीट हलाल है या झटका, साउथ दिल्ली MCD ने लिया अहम फैसला
साउथ एमडीएमसी में नेता नरेंद्र चावला ने चेतावनी दी है कि अगर कोई इस नियम का उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
![अब रेस्टोरेंट को बताना होगा मीट हलाल है या झटका, साउथ दिल्ली MCD ने लिया अहम फैसला Now the restaurant will have to tell whether meat is halal or jhatka South Delhi MCD has taken important decision अब रेस्टोरेंट को बताना होगा मीट हलाल है या झटका, साउथ दिल्ली MCD ने लिया अहम फैसला](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/01/21161808/pjimage-99.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
राजधानी के दक्षिणी दिल्ली नगर निगम ने बुधवार को कई अहम फैसले लिए. इसमें दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के नाम पर एक सड़क के अलावा दिल्ली के सभी नॉन वेज रेस्टोरेंट और होटल में हलाल या झटका मीट का बोर्ड लगाना अनिवार्य होगा. MCD के मुताबिक उनके एरिया के चार जोन में आने वाले तकरीबन 104 वार्ड में हजारों रेस्टोरेंट हैं जिसमें से सिर्फ दस फीसदी ही ऐसे हैं जहां शाकाहारी भोजन मिलता है और बचे हुए 90 फीसदी रेस्टोरेंट पर नॉन वेज मिलता है. लेकिन यहां यह साफ नहीं किया जाता है कि यहां मिलने वाला मीट हलाल है या फिर झटके का है.
'साफ करें मीट हलाल है या झटका' MCD ने अपने प्रस्ताव में कहा कि हिंदू और सिख धर्म में 'हलाल' मीट खाना मना है और ये धर्म के खिलाफ है. ऐसे में रेस्टोरेंट और मीट शॉप्स को निर्देश दिया जाता है कि उनके द्वारा बेचे जा रहे मीट के बारे में ये क्लियर किया जाए कि ये मीट हलाल है या फिर झटके का है.
'होगी सख्त कार्रवाई' साउथ एमडीएमसी में नेता नरेंद्र चावला ने चेतावनी दी है कि अगर कोई इस नियम का उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. चावला ने कहा कि यह हर किसी को जानने का अधिकार है कि वह क्या खा रहा है. चाहे वो किसी भी धर्म का हो. क्योंकि भोजन को लेकर कुछ सेट रूल्स और मान्यताए हैं.
ये भी पढ़ें
राजधानी दिल्ली में अब तक एक करोड़ से ज्यादा कोरोना जांच, केजरीवाल बोले- यह नया कीर्तिमान डेढ़ साल तक कानून स्थगित करने के ऑफर पर किसानों का मंथन आज, कल सरकार को बताएंगे फैसलाट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)