अब पाकिस्तान से नारको-टेरेरिज्म का खतरा, ये दो बड़े मामले कर रहे तस्दीक
भारत ने भले ही एलओसी पर शांति बहाली के लिए पाकिस्तान के साथ युद्धविराम का समझौता कर लिया हो, लेकिन अब पाकिस्तान की तरफ से दूसरा खतरा पैदा हो गया है, और वो खतरा है 'नारको-टेरेरिज्म' का.
![अब पाकिस्तान से नारको-टेरेरिज्म का खतरा, ये दो बड़े मामले कर रहे तस्दीक Now the threat of narco-terrorism from Pakistan, these two big cases are being investigated अब पाकिस्तान से नारको-टेरेरिज्म का खतरा, ये दो बड़े मामले कर रहे तस्दीक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/04/15/8ef390619a3d9168c72aad86adcb785a_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
भारत ने भले ही एलओसी पर शांति बहाली के लिए पाकिस्तान के साथ युद्धविराम का समझौता जरूर कर लिया हो, लेकिन अब पाकिस्तान की तरफ से दूसरा खतरा पैदा हो गया है, और वो खतरा है 'नारको-टेरेरिज्म' का. पिछले 24 घंटे में एलओसी से लेकर गुजरात से सटे समंदर में दो ऐसे बड़े मामले सामने आए हैं जिनसे इस बात की तस्दीक होती है कि पाकिस्तान की तरफ से ड्रग्स की स्मगलिंग तेजी से बढ़ गई है और इससे मिलने वाले पैसे का इस्तेमाल आतंकी गतिविधियों में किया जा सकता था.
भारतीय कोस्टगार्ड के मुताबिक, 14-15 अप्रैल की रात आईएमबीएल यानि अरब सागर में भारत-पाकिस्तान के बीच इंटरनेशनल मेरीटाइम बाऊंड्री लाइन के करीब कोस्टगार्ड ने गुजरात एटीएस के साथ मिलकर एक पाकिस्तानी बोट को इंटरसेप्ट किया और उसमें से करीब 30 किलो की नारकोटिक्स-हेरोइन को जब्त किया. दरअसल, खुफिया सूचना के आधार पर कोस्टगार्ड और गुजरात एंटी-टेरेर स्कॉवड (एटीएस) ने इस साझा ऑपरेशन को अंजाम दिया था. पाकिस्तानी बोट से कोस्टगार्ड ने आठ (08) पाकिस्तानी नागरिकों को भी गिरफ्तार किया है जो पाकिस्तान से इस खेप को गुजरात ले जाने की फिराक में थे.
कोस्टगार्ड के प्रवक्ता के मुताबिक, पकड़ी गई हेरोइन की खेप की कुल कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में करीब 300 करोड़ थी. पकड़ी गई बोट और पाकिस्तान मूल के नागरिकों को गुजरात के जखाऊ बंदरगाह लाया गया है. वहां लाकर उनसे कड़ी पूछताछ की जाएगी.
आपको बता दें कि इससे पहले 18 मार्च को भी लक्षद्वीप के करीब हिंद महासागर में कोस्टगार्ड ने एक श्रीलंकाई बोट, एसएलबी रविहंसी को जब्त कर उसमें से करीब 300 किलो हेरोइन और पांच (05) एके-47 राइफल सहित करीब 1000 राउंड एम्युनिशेन जब्त किया था. कोस्टगार्ड के मुताबिक, ये बोट भी पाकिस्तान के मकरान-तट (बलूचिस्तान) से भारत की समुद्री-सीमाओं में दाखिल हुई थी. कोस्टगार्ड के आंकड़ों की मानें तो पिछले एक साल में अलग-अलग ऑपेरशन्स में करीब 1.6 टन नारकोटिक्स की खेप (कीमत करीब 5200 करोड़) अबतक बरामद की जा सकी है.
गौरतलब है कि बुधवार को ही एलओसी से सटे कश्मीर के तंगधार सेक्टर में सेना, बीएसएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने एक संयुक्त ऑपरेशन में 10 किलो हेरोइन जब्त की थी. पुलिस और सेना के जवानों को देखकर स्मगलर इस खेप को एलओसी-फैंस (तारबंदी) के करीब छोड़कर पाकिस्तान की तरफ भाग खड़े हुए थे. तंगधार के करनाह इलाके में इसी जगह पर एक हफ्ते पहली भी 10 किलो हेरोइन जब्त की गई थी.
कश्मीर मे तैनात भारतीय सेना के एक उच्च-पदस्थ अधिकारी के मुताबिक, ये पाकिस्तान का नारको-टेरर मॉडल है. नारको-टेरेरिज्म के जरिए पाकिस्तान, कश्मीर और पंजाब के सीमावर्ती इलाकों के सामाजिक ताने-बाने को खराब करने की फिराक में है. नारकोटिक्स खेप की बरामदगी से आतंकियों के साथ साथ ड्रग्स-स्मगलर्स के साथ पाकिस्तान की सांठगांठ उजागर हो गई है.
जानकारी के मुताबिक, इस 'नेक्सस' (गंठजोड़) को नियंत्रित करने वाले पाकिस्तानी हैंडलर्स को नारको-सप्लाई के बदले पैसा मिलता है, जिसका इस्तेमाल पीओके (पाकिस्तान के कब्जे वाली कश्मीर) में सक्रिय आतंकी संगठनों को फंडिंग के लिए इस्तेमाल किया जाता है. भारतीय सेना की मानें तो पाकिस्तानी सेना भी इस नारको-टेरेर नेक्सस में एक बड़ी स्टैक-होल्डर है जो एलओसी पर रहने वाले लोगों को कैनन-फोडर की तरह इस्तेमाल करती है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)