अब समय आ गया है कि बीजेपी नगर निगमों की जिम्मेदारी हमें सौंप दें: आप
आप के प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘आप की ओर से, मैं बीजेपी से एमसीडी को ‘आप’ को सौंपने का अनुरोध करना चाहता हूं. हम एमसीडी को मुनाफे में चलाएंगे, जैसा कि हमने दिल्ली सरकार के मामले में किया.’’
आम आदमी पार्टी ने शुक्रवार को बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि अब समय आ गया है कि बीजेपी तीनों नगर निगमों की जिम्मेदारी हमें सौंप दे. आप पार्टी ने कहा कि, भगवा दल के तीनों नगरीय निकायों में 'कुप्रबंधन' से राष्ट्रीय राजधानी की प्रतिष्ठा प्रभावित हुई है. वहीं आम आदमी पार्टी के इस बयान पर पलटवार करते हुए दिल्ली बीजेपी ने भी आप के प्रवक्ताओं को ‘‘बात बनाने में माहिर’’ करार देते हुए आरोप लगाया कि वे केवल बयान देने में माहिर हैं जबकि उनका खुद का प्रदर्शन शून्य है.
‘आप’ को सौंप दें एमसीडी
बता दें कि आप के प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘आप की ओर से, मैं बीजेपी से एमसीडी को ‘आप’ को सौंपने का अनुरोध करना चाहता हूं. हम एमसीडी को मुनाफे में चलाएंगे, जैसा कि हमने दिल्ली सरकार के मामले में किया.’’ उन्होंने कहा, ‘‘बीजेपी शासित एमसीडी को केंद्र सरकार से 18,000 करोड़ रुपये लेने हैं और दिल्ली सरकार को 8,500 करोड़ रुपये लौटाने चाहिए. एमसीडी ने दिल्ली के बड़े बाजारों को सील कर दिया है और अवैध रूप से कन्वर्जन शुल्क और पार्किंग शुल्क लिया है. अभी भी, दुकानें सील हैं और कई दुकानदार तबाह हो चुके हैं.’’
‘आप’ बात बनाने में माहिर प्रदर्शन में शून्य
वहीं दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा कि भारद्वाज और आप प्रवक्ताओं की उनकी टीम केवल बात बनाने में माहिर है, बयान देने में तो काफी आगे रहते हैं जबकि उनका प्रदर्शन "शून्य" है. उन्होंने कहा, ‘‘भारद्वाज को पता होना चाहिए कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली को लाभ के बजट वाला राज्य नहीं बनाया है, यह 1994 में जब मदन लाल खुराना मुख्यमंत्री थे, तब भी लाभ के बजट वाला राज्य था. उन्होंने कहा, ‘‘एमसीडी के कारण दिल्ली के नागरिकों पर कोई कर्ज का बोझ नहीं है. कुछ बाजारों में सीलिंग केजरीवाल सरकार की विफलता के कारण है.’’
ये भी पढ़ें
झारखंड में लंबे अर्से बाद कोरोना से एक भी मौत नहीं, 95 हजार मरीज अब तक हुए ठीक
भारत का पहला सी-प्लेन आज केवड़िया से भरेगा उड़ान, PM मोदी देश को सौपेंगे अपना ड्रीम प्रोजेक्ट