Main Bhi Chowkidar: कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) की टिप्पणी को लेकर रविवार को निशाना साधा और चुटकी लेते हुए कहा कि अब ‘हमें समझ आया’ 2019 में ‘मैं भी चौकीदार’ आंदोलन शुरू करने से BJP का तात्पर्य क्या था.


विजयवर्गीय ने अपनी टिप्पणी में कहा था कि पार्टी कार्यालय में सुरक्षा गार्ड की नौकरी देने के लिए वह ‘अग्निवीरों’ को प्राथमिकता देंगे. दरअसल केन्द्र सरकार ने सेना में भर्ती की ‘अग्निवीर योजना’ के तहत साढ़े 17 साल से 21 साल के युवाओं को चार साल के लिए सेना में भर्ती करने की बात कही है, जिसे लेकर पूरे देश में विरोध प्रदर्शन हो रहा है.


इस विरोध प्रदर्शन की पृष्ठभूमि में BJP के महासचिव विजयवर्गीय ने कहा कि अगर उन्हें पार्टी कार्यालय की सुरक्षा के लिए लोगों की भर्ती करने की जरुरत हुई तो वह ‘अग्निवीर सैनिक’ के रूप में काम कर चुके युवाओं को प्राथमिकता देंगे. विजयवर्गीय की टिप्पणी पर मीडिया में आयी खबरों का स्क्रीनशॉट टैग करते हुए कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा, ‘अब हमें समझ आया कि BJP के 2019 के ‘मैं भी चौकीदार’’ अभियान का वास्तविक अर्थ क्या था...’


ये भी पढ़ें: Agniveer Scheme: ' BJP ऑफिस में मुझे गार्ड रखना होगा तो अग्निवीर को प्राथमिकता दूंगा', अजीबो गरीब बयान देकर घिरे कैलाश विजयवर्गीय


हम इसी मानसिकता से डरे हुए थे


आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर कांग्रेस ने कहा, ‘BJP के महासचिव सैनिकों का अपमान कर रहे हैं. अग्निवीर BJP कार्यालय के बाहर चौकीदार बनेंगे! श्रीमान मोदी हम इसी मानसिकता से डरे हुए थे... बेशर्म सरकार.’


गुस्से से भरे किसान


इससे पहले एक अन्य ट्वीट में रमेश ने ‘अग्निपथ योजना’ को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर चुटकी ली और ‘मोदी पथ’ के पांच मंत्र पोस्ट किए. उन्होंने बताया कि गुस्से से भरे किसान और सैनिक भारत की नयी पहचान बन गए हैं. रमेश ने यह भी कहा कि सरकार पहले कदमों की घोषणा करती है उसके बाद उससे जुड़ी चिंताओं के समाधान का प्रयास करती है. उन्होंने सरकार पर देश की महत्वपूर्ण चीजों को बेचने का भी आरोप लगाया.


ये भी पढ़ें: Agnipath Scheme पर कैलाश विजयवर्गीय का विवादित बयान, कहा- 'BJP ऑफिस में सिक्योरिटी के लिए अग्निवीरों को प्राथमिकता दूंगा'