Aadhar Card: अब अपने चेहरे के जरिए डाउनलोड कर सकेंगे अपना आधार कार्ड, जानें क्या है आसान तरीका
अब आप आधार कार्ड को फेस कैम के जरिए डाउनलोड कर सकेंगे. जानियेे बेहद आसान तरीका आधार कार्ड को डाउनलोड करने का.
![Aadhar Card: अब अपने चेहरे के जरिए डाउनलोड कर सकेंगे अपना आधार कार्ड, जानें क्या है आसान तरीका Now you can download your Aadhaar card through your face know what is the easy way Aadhar Card: अब अपने चेहरे के जरिए डाउनलोड कर सकेंगे अपना आधार कार्ड, जानें क्या है आसान तरीका](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/09/02173337/AADHAR-CARD_720x540_1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
आधार कार्ड को लेकर एक खास अपडेट आया है. अब आप आधार कार्ड को फेस कैम के जरिए डाउनलॉड कर सकेंगे. आइये जानते है क्या तरीका है आधार कार्ड डाउनलोड करने का.
1- गूगल में सबसे पहले आप UIDAI सर्च करें. सबसे पहले ऑपश्न पर आपको वैबसाइट मिलेगी uidai.gov.in कर के इस पर क्लिक करें.
2- इसके बाद आपको एक नया पेज मिलेगा जिसमें आपको तमाम ऑप्शन देखने को मिलेंगे. आप नीचे पेज पर देखेंगे तो आपको ऑप्शन मिलेगा गैट आधार कार्ड और अपडेट आधार कार्ड.
3- गैट आधार कार्ड के ऑप्शन पर आपको एक और ऑप्शन मिलेगा डाउनलोड आधार कार्ड का आप उस पर क्लिक कर दें. जिसके बाद आप एक नये पेज पर चले जायेंगे. इस पेज पर आपको आधार कार्ड के ऑप्शन के नीचे फेस ऑथ का ऑप्शन मिलेगा.
4- फेस ऑथ पर क्लिक करने से पहले आप अपना मोबाइल नबंर डाले, साथ ही कॅप्चा डालें. इन्हें डालने के बाद आप फेस ऑथ पर किल्क करें. आपके क्लिक करते ही एक इंस्ट्रकशन पेज दिखेगा, जिसमें आपको ये ध्यान देना होगा कि आपको अपनी फोटो किस तरह फेस ऑथ के सामने क्लिक करनी है. इसके बाद आप ओके का बटन दबा दें.
5- जिसके बाद आपका कैमरा ओपन हो जाएगा. आप लाइट का ध्यान रखते हुए कैमरे के सामने अपने चहरे को लेकर आये और वैबसाइट अपने आप फोटो क्लिक कर लेगी. आपके फोटो क्लिक होते ही आप का आधार डाउनलोड हो जाएगा.
यह भी पढ़ें.
J&K: पुलवामा में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ में आतंकी को मार गिराया
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)