शिलांग: नार्थ इस्ट के तीन राज्यों त्रिपुरा, मेघालय और नागालैंड के चुनाव के नतीजे घोषित किए जा रहे हैं. रुझानों और नतीजों के मुताबिक अब तक मेघालय में कांग्रेस 20 सीट जीत चुकी है और 1 पर आगे चल रही है. एनपीपी ने 19 सीटें जीती हैं बीजेपी 2 सीटें जीत चुकी है. 11 पर अन्य आगे चल रही है और 6 सीटों यूडीपी जीत हासिल कर चुकी है.


वहीं 19 सीटें पर जीत हासिल कर चुकी नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) ने विश्वास जताया कि मेघालय में अगली सरकार बनाएगी. एनपीपी के अध्यक्ष कोनार्ड संगमा ने कहा कि उनकी पार्टी समान विचारधारा वाले अन्य दलों की मदद से अगली सरकार बनाने में सफल होगी. दिवंगत नेता पीए संगमा के पुत्र कोनार्ड ने कहा, ‘‘हमें उम्मीद है कि हम सरकार बनाने में सफल होंगे. लोग भ्रष्ट कांग्रेस सरकार से हताश हैं और बदलाव चाहते हैं.’’


अब तक आए परिणामों और रुझानों के मुताबिक राज्य में त्रिशंकु विधानसभा बनती नजर आ रही है. 60 सदस्यीय विधानसभा के लिए 27 फरवरी को मतदान हुआ था.


बीजेपी ने असम के मंत्री हेमंत विश्व शर्मा को छोटे दलों और निर्दलीयों से बात करने मेघालय भेजा है. कांग्रेस ने भी वरिष्ठ नेता अहमद पटेल और कमलनाथ को शिलांग भेजा है. मेघालय में कांग्रेस 2003 से सत्ता में है.