कोलकाता: असम में एनआरसी की अंतिम सूची आने के बाद राजनीतिक दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. एनआरसी के मुद्दे पर ममता बनर्जी के बयान को लेकर पलटवार करते हुए केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि बीजेपी की सरकार देश के नागरिकों के अधिकारों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है. इस दौरान उन्होंने कहा कि देश के अंदर घुसपैठियों से कानून के अनुसार निपटा जाएगा.
स्मृति ईरानी ने एनआरसी के मुद्दे पर कहा, ''कोई भी भारतीय नहीं छूटेगा, हम देश के नागरिकों के अधिकारों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं.'' इस दौरान स्मृति ईरानी ने कहा कि ममता बनर्जी का यह बयान अवैध घुसपैठ पर उनके रुख के विरोधाभास को दर्शाता है.
ईरानी ने कहा, ''ममता बनर्जी का आक्रामक रवैया राज्य के लोगों को केन्द्र सरकार की ओऱ से मुहैया कराए जाने वाले लाभों से वंचित रख रहा है, जो कि किसानों, महिलाओं और बच्चों को मिल सकते थे.'' उन्होंने कहा, ''पश्चिम बंगाल सरकार की ओर से उद्योगों की स्थापना रोक दी गई है. पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव के नतीजे दिखाते हैं कि लोगों को राज्य में बदलाव चाहिए.''
स्मृति ईरानी ने कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री की ओर से केन्द्र सरकार की योजनाओं का विरोध किया जाता है. उनका विरोध जग-जाहिर है.
पाकिस्तान-चीन ने जम्मू कश्मीर पर जारी किया संयुक्त बयान, भारत ने जताई आपत्ति