NRI Women Suicide: ऑस्ट्रेलिया की एक एनआरआई (NRI) महिला प्रियदर्शनी लिंगराज पाटिल ने आत्महत्या कर ली. इसके पीछे की वजह उनके बच्चों की कस्टडी बताई जा रही है. दरअसल, बच्चों को कथित तौर पर ऑस्ट्रेलियाई अधिकारियों ने हिरासत में ले लिया था. इसी कारण महिला परेशान थी.
नोट में मृतक 40 वर्षीय मां ने ऑस्ट्रेलियाई अधिकारियों और सिडनी इलाके के कुछ निवासियों पर उन्हें और उनके परिवार को परेशान करने का आरोप लगाया. न्यूज एजेंसी आईएएनएस की रिपोर्ट के अनुसार, परेशानी में उन्होंने बेलगावी जिले के सौंदत्ती के पास अपनी जान ले ली.
क्या है पूरा मामला?
महिला का परिवार अपने बच्चों की कस्टडी को लेकर ऑस्ट्रेलियाई अधिकारियों के साथ कानूनी विवाद में उलझा हुआ था. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि उनके बेटे अमर्त्य को स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था. यह विवाद तब पैदा हुआ जब ऑस्ट्रेलियाई अस्पताल के अधिकारियों ने पाटिल पर अपने बच्चों के प्रति लापरवाही का आरोप लगाया. इसके बाद, सरकार ने उनके दो बच्चों की कस्टडी ले ली थी.
परिवार का ऑस्ट्रेलियाई सरकार पर आरोप
इस सबके बाद भी पाटिल ने ऑस्ट्रेलियाई सरकार से उनकी नागरिकता वापस लेने का अनुरोध किया ताकि वह अपने बच्चों को इलाज के लिए भारत वापस ले जा सकें. रिपोर्ट में कहा गया है कि उनके अनुरोधों को नजरअंदाज कर दिया गया. पाटिल के परिवार ने उनकी तकलीफों के लिए ऑस्ट्रेलियाई सरकार को जिम्मेदार ठहराया और आरोप लगाया कि उनके बिगड़ते स्वास्थ्य मुद्दों ने उन्हें इतना बड़ा कदम उठाने के लिए मजबूर किया.