Ram Mandir News: राम मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने सोमवार (24 जून) को कहा कि बारिश की वजह से राम मंदिर की छत टपकने लगी है. अब इस मामले पर श्रीराम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र का बयान सामने आया है.


न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में नृपेंद्र मिश्र ने राम मंदिर में कथित छत टपकने के मामले पर कहा कि ''मैं अयोध्या में हूं. मैंने पहली मंजिल से बारिश का पानी गिरते हुए देखा. गुरु मंडप के ऊपर आसमान है और ये खुला हुआ है. जब शिखर का काम पूरा हो जाएगा तो ये ढंक जाएगा. फिलहाल के हालात में ऐसा होना ही है.''


गर्भगृह में क्यों नहीं है पानी निकासी की व्यवस्था?


नृपेंद्र मिश्र ने आगे कहा कि मैंने नाली से कुछ रिसाव भी देखा, क्योंकि पहली मंजिल पर निर्माण कार्य प्रगति पर है. निर्माण कार्य पूरा होने पर नाली बंद कर दी जाएगी. वहीं, गर्भगृह में पानी भरने को लेकर उन्होंने कहा कि गर्भगृह में जल निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है.


उन्होंने कहा कि सभी मंडपों में पानी की निकासी के लिए ढलान मापी गई है और गर्भगृह में पानी को मैन्यूअल तरीके से निकाला जाता है. उन्होंने कहा कि इसके अलावा भक्तों की ओर से भगवान का अभिषेक नहीं हो रहा हैं. उन्होंने कहा कि इसमें कोई डिजाइन या निर्माण मुद्दा नहीं है. जो मंडप खुले हैं, उनमें बारिश का पानी गिर सकता है, जिस पर बहस हुई थी, लेकिन नगर वास्तुशिल्प मानदंडों के अनुसार उन्हें खुला रखने का निर्णय लिया गया था.


आचार्य सत्येंद्र दास ने क्या कहा था?


राम मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने 24 जून को राम मंदिर को लेकर एक बड़ा खुलासा किया था. उन्होंने कहा था कि जहां रामलला विराजमान है, वहां पहली ही बारिश में पानी टपकने लगा है, जिसकी जांच होनी चाहिए.


ये भी पढ़ें:


Mahua Moitra warriors: लौट आए योद्धा... संसद पहुंचते ही महुआ मोइत्रा ने भरी हुंकार; जानें वापसी पर क्या कहा