NRI 30 जून तक और बाकी 31 मार्च तक RBI में बदल सकेंगे पुराने नोट: RBI
![NRI 30 जून तक और बाकी 31 मार्च तक RBI में बदल सकेंगे पुराने नोट: RBI Nris Can Exchange Defunct Notes Till June 30 Others Till Mar 31 Rbi NRI 30 जून तक और बाकी 31 मार्च तक RBI में बदल सकेंगे पुराने नोट: RBI](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2016/11/30191548/rbi8.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मुम्बई: आरबीआई ने चलन से बाहर किये गए पुराने नोट बदलने के लिए प्रवासी भारतीयों (एनआरआई) सहित उन लोगों के लिए शर्तं जारी की है जो कल तक ऐसा करने में असफल रहे थे.
आरबीआई ने देर शाम जारी एक बयान में कहा कि भारतीय नागरिक जो नौ नवम्बर से 30 दिसम्बर तक विदेश में थे, वे इस सुविधा का लाभ 31 मार्च 2017 तक उठा सकते हैं और प्रवासी भारतीय जो इस अवधि के दौरान विदेश में थे, वे चलन से बाहर हुए अपने नोट 30 जून 2017 तक बदल सकते हैं.
उसने कहा, ‘‘पात्र निवासी भारतीयों के लिए नोट बदलने की कोई सीमा नहीं है, प्रवासी भारतीयों के लिए यह संबंधित फेमा नियमों के तहत होगी.’’ आरबीआई ने कहा कि नागरिक इस सुविधा का इस्तेमाल अपनी निजी क्षमता में इस अवधि के दौरान एक बार कर सकते हैं. उन्हें इसके लिए पहचान पत्र के साथ ही इसका सबूत मुहैया कराना होगा कि वे अवधि के दौरान विदेश में थे और उन्होंने नोट बदलने की सुविधा का इस्तेमाल इससे पहले नहीं किया है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)