Al-Issa India Visit Schedule: राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के न्योते पर मुस्लिम वर्ल्ड लीग के सेक्रेटरी जनरल डॉ मोहम्मद बिन अब्दुलकरीम अल-इसा 10 जुलाई (सोमवार) को 5 दिनों के भारत दौरे पर नई दिल्ली पहुंच रहे हैं. डॉ अल-इसा इससे पहले सऊदी सरकार में न्याय मंत्री भी रह चुके हैं. डॉ अल-ईसा को समूचे मुस्लिम देशों में उनकी उदार और मुस्लिम धर्म में एक सुधारक के तौर पर बहुत इज्जत और एहतराम से देखा जाता है.
भारत में उनका समान नागरिक संहिता पर चर्चाओं और सरकार के इस दिशा में उठाए गए कदम के लिहाज से भी आना खास अहमियत रखता है. राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल की तरफ से न्योता दिलवाकर डॉ अल-इसा को भारत बुलाना केंद्र सरकार की मुस्लिम धर्म की तरफ सद्भाव की दिशा में बढ़ाया गया एक और अहम कदम भी कहा जा सकता है.
पहले भी मुस्लिम समाज से चर्चा करते रहे हैं अजीत डोभाल
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल इससे पहले भी कई अहम मौकों पर भारत में मुस्लिम समाज के साथ उच्च स्तरीय संवाद और सद्भाव की चर्चाएं करते रहे हैं और इस दिशा में कई अहम और प्रभावी कदम उठाते रहे हैं. चाहे राम मंदिर के फैसले के वक्त देश में मुस्लिम धर्म गुरुओं समेत हिंदू धर्म गुरुओं के बीच सद्भाव के साथ सामंजस्य बिठाना हो या फिर कश्मीर से धारा 370 हटाने के वक्त आम कश्मीरी मुसलमान का भरोसा उनके बीच जाकर जीतना हो या फिर ट्रिपल तलाक पर मोदी सरकार के एहम फैसले के वक्त.
अजीत डोभाल हर बार मुस्लिम समाज को भरोसे में लेने के लिए उनसे सीधा संवाद कर उनका भरोसा बनाए रखने के कदम उठाते रहे हैं. ये सारे प्रयास राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के माध्यम से मोदी सरकार की उच्चतम स्तर पर मुस्लिम समुदाय का भरोसा जीतने के बड़े प्रयास भी दिखाता है. इसी दिशा में अब राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के न्योते पर मुस्लिम वर्ल्ड लीग के सेक्रेटरी जेनरल डॉ अल ईसा भारत आ रहे हैं.
डॉ अल-ईसा की भारत यात्रा का शेड्यूल
अपने 5 दिनों की भारत यात्रा के दौरान डॉ अल-इसा नई दिल्ली के इस्लामिक कल्चरल सेंटर में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के साथ एक अहम सभा को संबोधित करेंगे. इसके अलावा अल-इसा विवेकानंद फाउंडेशन के एक कार्यक्रम में अलग अलग धर्मों के बीच सौहार्द बनाए रखने के मुद्दे पर भी अपनी राय रखेंगे. यही नहीं अपनी इस भारत यात्रा के दौरान डॉ अल-ईसा दिल्ली की जामा मस्जिद जाकर वहां नमाज भी पढ़ेंगे और आगरा का ताज महल भी देखने जाएंगे.
यूसीसी पर बहस के बीच डॉ अल-ईसा का भारत दौरा
ये दिलचस्प है कि डॉ अल-इसा का ये भारत दौरा तब हो रहा जब देश में समान नागरिक संहिता लागू किए जाने को लेकर मोदी सरकार की पहल पर एक बार फिर से बहस शुरू है. एक बड़ा तबका ऐसा किए जाने के पक्ष में है तो दूसरा बड़ा तबका इसका विरोध कर रहा है.
डॉ अल-इसा ने अब तक मुस्लिम समाज में सकारात्मक सुधार को लेकर बहुत काम किया है और उन्हें मुस्लिम देशों और मुस्लिम समाज में आधुनिक सोच को फैलाने के लिए जाना जाता है. सऊदी सरकार में मंत्री रहते हुए भी डॉ अल-ईसा ने मुस्लिम समाज में मॉडर्न विचार, औरतों के बराबर हक और आपसी सद्भाव के लिए काफी काम किए थे.
ये भी पढ़े: