नई दिल्ली: अयोध्या पर सुप्रीम कोर्ट के ऐतिहासिक फैसले के बाद हर तरफ देश में एक ही बात चल रही है कि देश की सर्वोच्च अदालत का फैसला सर्वसम्मति से आया है और इस फैसले का हर कोई सम्मान करता है.हिंदू पक्ष हो या मुस्लिम पक्ष हर कोई अब देश में अमन, शांति, सद्भाव और एकता की अपील कर रहा है. ऐसी तस्वीरें भी जगह जगह दिख रही है जहां पर हिंदू मुस्लिम एक साथ मिलकर देशभर में शांति की अपील कर रहे हैं.


इस सब के बीच राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने देश में अमन, शांति और सद्भाव कायम रहे इसी के मद्देनजर देश के कुछ प्रमुख धर्म गुरुओं के साथ लगातार दूसरे दिन भी बैठक की. आज भी इस बैठक के दौरान देश के जाने-माने संत और मुस्लिम धर्मगुरु मौजूद रहे. इसके साथ ही कुछ अधिकारी और वीएचपी के कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार भी इस बैठक का हिस्सा बने. बैठक में चर्चा के दौरान इसी बात पर जोर दिया गया कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद बाद अब किस तरह से देश में जो अमन शांति का माहौल बना हुआ है वह कायम रहे. हिंदू धर्म गुरु हो या मुस्लिम धर्मगुरु सभी ने इस बात पर जोर दिया कि सुप्रीम कोर्ट का यह फैसला देश की सर्वोच्च अदालत का फैसला है जिसका देश सम्मान करता है.उसी को ध्यान में रखते हुए हर किसी की कोशिश यही है कि देश में आपसी सौहार्द का माहौल बना रहे.


हिंदू धर्मगुरुओं में जहां बाबा रामदेव, स्वामी अवधेशानंद समेत अन्य धर्मगुरु शरीक हुए. तो मुस्लिम पक्ष से कल्बे जव्वाद समेत अन्य धर्मगुरु शामिल हुए. इसके साथ ही वीएचपी से कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार मौजूद थे. बैठक करीबन 2:30 घंटे तक चली और इस ढाई घंटे के दौरान सभी ने एकमत से और एक पक्ष से देश में अमन और शांति की बात की.