NSA Ajit Doval Met Maharashtra CM and Governor: राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल (NSA Ajit Doval) ने शनिवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Maharashtra CM Eknath Shinde)  और राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी (Governor Bhagat Singh Koshyari) से यहां उनके आवासों पर मुलाकात की. राज्यपाल के कार्यालय ने एक बयान में कहा कि डोभाल ने राजभवन में कोश्यारी से मुलाकात की और यह एक शिष्टाचार मुलाकात थी. उन्होंने शिंदे से मुख्यमंत्री के आधिकारिक आवास 'वर्षा' में मुलाकात की और वहां भगवान गणेश के दर्शन किए.


मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा जारी किए गए बयान में बताया कि एनएसए अजित डोभाल ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के आवास पर भगवान गणेश की प्रतिमा की पूजा-अर्चना की, जिसके बाद शिंदे ने फूलों का गुलदस्ता और शॉल भेंट कर उनका स्वागत किया. दस दिवसीय गणेशोत्सव के पहले दिन 31 अगस्त को मुख्यमंत्री आवास ‘वर्षा’ में भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित की गई थी.


 






शिंदे ने गुलदस्ता और शॉल भेंट कर किया स्वागत
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (CM Eknaht Shinde) के कार्यालय ने भी दोनों की इस मुलाकात के बारे में बयान जारी कर बताया कि राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) महाराष्ट्र के सीएम के आवास (CM Resident) पर भगवान गणेश (Lord Ganesha) की प्रतिमा की पूजा-अर्चना की. इस दौरान सीएम शिंदे (CM Shinde) ने एनएसए डोभाल (NSA Ajit Doval) को शॉल और फूलों का गुलदस्ता भेंट करके उनका स्वागत किया. इसके पहले 31 अगस्त को दस दिवसीय गणेशोत्सव की शुरुआत के पहले दिन मुख्यमंत्री आवास ‘वर्षा’ (CM Residence Varsha) में भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित की गई थी.


यह भी पढ़ेंः


 Arvind Kejriwal Announcement: दोपहर एक बजे भारत को नंबर वन देश बनाने के लिए 'बड़ी शुरुआत' करेंगे सीएम केजरीवाल, ट्वीट कर किया एलान


Delhi Excise Policy: शराब नीति पर घिरी केजरीवाल सरकार, बीजेपी नेताओं ने खोला मोर्चा, जानें किसने क्या कहा