New CDS: देश के नए CDS की नियुक्ति पर शुरू हुआ मंथन, NSA अजित डोभाल ने की PM मोदी से मुलाकात
New CDS: देश के पहले CDS जनरल बिपिन रावत के निधन के बाद नए CDS पर विचार-विमर्श शुरू हो गया है. जिसे लेकर राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल ने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की है.
Who will be New CDS: देश के पहले CDS जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका का 8 दिसंबर को तमिलनाडु के कुन्नूर में हेलीकॉप्टर दुर्घटना में निधन हो गया था. जनरल बिपिन रावत के निधन के बाद अब नए CDS को नियुक्त किए जाने को लेकर विचार-विमर्श शुरू हो गया है. बताया जा रहा है कि नए CDS को लेकर राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है.
शुक्रवार को पंचतत्व में विलीन हुए CDS जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत का शनिवार को हरिद्वार में गंगा नदी में अस्थि विसर्जन किया गया. जनरल बिपिन रावत की बेटियों तारिणी और कृतिका ने अपने माता-पिता की अस्थियों का विसर्जन किया. इस मौके पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जनरल रावत की बेटियों से भी मुलाकात की. सीएम धामी ने कहा कि जनरल बिपिन हमेशा लोगों के दिलों और यादों में जिंदा रहेंगे.
राजकीय सम्मान के साथ दी गई अंतिम विदाई
बता दें कि जनरल बिपिन रावत उत्तराखंड के पौड़ी जिले के साइना गांव के रहनेवाले थे. जनरल बिपिन रावत को राजकीय सम्मान के साथ दिल्ली छावनी के बरार स्क्वायर श्मशान घाट पर अंतिम विदाई दी गई. उन्हें 17 तोपों की सलामी दी गई. बिपिन रावत और मधुलिका रावत की बेटियों कृतिका और तारिणी ने अपने माता-पिता का अंतिम संस्कार किया गया.
इसके साथ ही जनरल बिपिन रावत की अंतिम विदाई के वक्त रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी बरार स्क्वायर पहुंचे थे. जनरल बिपिन रावत की अंतिम यात्रा में सैंकड़ों की संख्या में लोग मौजूद थे. अंतिम यात्रा के दौरान 800 सैनिक भी शामिल हुए.
इसे भी पढ़ेंः
ABP C-Voter Survey: उत्तराखंड में सीएम पद की पहली पसंद कौन? हरीश रावत, पुष्कर सिंह धामी या जनता को भाया नया विकल्प