NSA Ajit Doval Speech: राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजित डोभाल ने मंगलवार (9 अप्रैल, 2024) को कहा कि देश के इतिहास को लेकर कोई सवाल नहीं उठा सकता. उन्होंने कहा कि अपने इतिहास का समान बोध और अपने भविष्य की समान दृष्टि रखने वाले लोग राष्ट्रीयता का निर्माण करते हैं.
एनएसए अजित डोभाल ने कहा, ''हमारे इतिहास पर कोई सवाल नहीं उठा सकता. आलोचक भी इसको लेकर कुछ नहीं कह सकते. इसकी वजह प्राचीनता है. यह सबसे पुरानी सभ्यताओं में से एक है. दूसरा इसकी निरंतरता है. तीसरा इसका विशाल विस्तार है.''
उन्होंने ये बात मंगलवार को प्राचीन भारत और उसकी उपलब्धियों के इतिहास के विभिन्न चरण को समेटने वाली 11 अंकों की एक पुस्तक शृंखला का विमोचन करने के दौरान दिल्ली में की.
अजित डोभाल ने क्या कहा?
विमोचन समारोह को संबोधित करते हुए एनएसए डोभाल (NSA Ajit Doval) ने कहा, ‘‘जिन लोगों के इतिहास का बोध यदि अलग है कि मेरा नायक आपका खलनायक है तो मैं और आप एक राष्ट्र नहीं बना सकते.’’
विवेकानंद इंटरनेशनल फाउंडेशन (वीआईएफ) और आर्यन बुक्स द्वारा प्रकाशित पुस्तक शृंखला प्राचीन भारत का इतिहास का विमोचन करने के बाद, उन्होंने कहा कि इसमें विद्वानों के एक बड़े समूह के अध्ययन पत्र शामिल हैं.
इनपुट भाषा से भी.