Ajit Doval Security Breach: NSA अजीत डोभाल की सुरक्षा मामले में बड़ी कार्रवाई, CISF के 3 कमांडो बर्खास्त
Ajit Doval Security Breach: इस साल फरवरी में एक शख्स ने कार लेकर राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल (Ajit Doval) के घर में घुसने की कोशिश की थी. बाद में सुरक्षाकर्मियों ने उस शख्स को दबोच लिया था.
Ajit Doval Security Breach Case: राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल (Ajit Doval) के घर पर इस साल सुरक्षा चूक के मामले में सुरक्षाकर्मियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हुई है. एनएसए (NSA) अजीत डोभाल के घर पर सुरक्षा चूक के बाद सीआईएसएफ के तीन कमांडो (CISF Commandos) सेवा से बर्खास्त किए गए है. इसके साथ ही एक डीआईजी (DIG) और कमांडेंट (Commandant) का तबादला किया गया है. ये कमांडो उस दौरान एनएसए अजीत डोभाल की सुरक्षा में तैनात थे.
दिल्ली में इस साल फरवरी में एक शख्स ने कार लेकर राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल (Ajit Doval) के घर में घुसने की कोशिश की थी. हालांकि बाद में सुरक्षाकर्मियों ने उस शख्स को दबोच लिया था.
तीन कमांडो को बर्खास्त
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के घर पर इस साल सुरक्षा चूक के मामले में तीन कमांडो को बर्खास्त कर दिया गया है. इसके अलावा एक डीआईजी और कमांडेंट का ट्रांसफर कर दिया गया. इसी साल फरवरी के महीने में अजीत डोभाल के घर पर सुरक्षा चूक का मामला सामने आया है. कार चला रहा एक शख्स ने डोभाल के घर में घुसने की कोशिश की थी. सुरक्षाकर्मियों ने उसे रोक लिया था, जिसे बाद में दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था.
किसने की थी घर में घुसने की कोशिश?
बाद में उस गिरफ्तार शख्स की पहचान कर्नाटक के बेंगलुरु में रहने वाले शांतनु रेड्डी (Shantanu Reddy) के तौर पर की गई थी. बताया गया था कि रेड्डी मानसिक तौर से कुछ कमजोर था. रेड्डी ने नोएडा से लाल रंग की एसयूवी कार (SUV Car) किराए पर ली थी. गौरतलब है कि राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल (NSA Ajit Doval ) की सुरक्षा की जिम्मेदारी सीआईएसएफ के पास है. केंद्रीय गृहमंत्रालय की तरफ से उन्हें Z+ कैटेगिरी की सुरक्षा दी गई है.
ये भी पढ़ें:
Court News: पत्नी की दूसरी महिलाओं से तुलना करना और ताने कसना मानसिक क्रूरता के समान- केरल हाई कोर्ट